अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही तालिबान एक के बाद एक नए फरमान जारी कर रहा है. अब महिलाएं मध्यम और लंबी दूरी की यात्रा अकेले नहीं कर सकतीं. उनके साथ किसी पुरुष रिश्तेदार का होना जरूरी है. जानें तालिबान की इस नई पाबंदी के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
तालिबान ने कहा है कि मध्यम और लंबी दूरी की यात्रा करने वाली महिलाओं को अकेले सफर करने की इजाजत नहीं है. अब 72 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली महिलाओं को उनके किसी पुरुष रिश्तेदार के बिना यात्रा करने की सुविधा नहीं मिलेगी.
Image
Caption
इसके अलावा, तालिबान ने आदेश जारी किया है कि गाड़ी में किसी भी महिला को बिना हिजाब पहने बैठने की इजाजत नहीं होगी. इससे संबंधित आदेश गाड़ी मालिकों को दे दिए गए हैं.
Image
Caption
तालिबान ने म्यूजिक और टीवी धारावाहिकों को लेकर अहम फैसले लिए हैं. अब से गाड़ी में संगीत चलाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, जिन सीरियल में महिलाओं ने अभिनय किया है, उन्हें दिखाने पर भी बैन लगाया गया है.
Image
Caption
तालिबान ने महिला पत्रकारों के लिए भी फरमान जारी किया है. महिलाएं हिजाब पहनकर ही टीवी पर समाचार पढ़ सकेंगी.
Image
Caption
तालिबान ने इस साल 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर दोबारा कब्जा कर लिया था. तालिबान ने सत्ता संभालते वक्त महिलाओं की आजादी की बात कही थी. हालांकि, कुछ ही दिन में प्रतिबंध शुरू हो गए. महिलाओं को क्लास में अलग बैठने से लेकर हिजाब और पर्दे के लिए सख्ती जैसे कई कानून लागू कर दिए गए हैं.