श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. देश बेहद गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. स्काई न्यूज के साथ हुए एक इंटरव्यू में श्रीलंका के प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने कहा कि जो पर्यटक एक रोमांचक समय की तलाश में हैं, वे श्रीलंका की यात्रा कर सकते हैं क्योंकि संघर्षग्रस्त द्वीप देश में अब कई विकल्प हैं.
Slide Photos
Image
Caption
श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने मजाकिया लहजे में कहा कि हो सकता है श्रीलंका आए हुए विदेशी पर्यटक प्रदर्शनों में भाग लेने लगें. हो सकता है कि वे तख्तियां पकड़ सकते हैं जिस पर 'श्रीलंका के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री गो बैक' के नारे लिखे हों.यहां सब विकल्प मौजूद है.
Image
Caption
रानिल विक्रमसिंघे ने यह बेहद मजाकिया लहजे में कहा है. उन्होंने अपने ही देश के बुरे आर्थिक हालात की खिल्ली उड़ाई है. सोशल मीडिया पर उनका यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.
Image
Caption
शो का ऐंकर भी रानिल विक्रमसिंघे के रिएक्शन पर हैरान रह गया. उसने कहा कि पर्यटन पर उसने बेहद गंभीर सवाल पूछा है क्योंकि पर्यटन ही उभरते बाजार का महत्वपूर्ण हिस्सा है. एंकर ने यह कहा कि आपको लाइट मूड में देखकर अच्छा लगा.
Image
Caption
पत्रकार ने फिर सवाल किया कि लेकिन आप लोगों को श्रीलंका जाने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं या कर रहे हैं? यह एक वास्तविक सवाल है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री इस जवाब का मजाकिया लहजे में जवाब दिया.
Image
Caption
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि हम लोगों को हम लोगों को आने से हतोत्साहित नहीं कर रहे हैं. हम विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहे हैं. देश में प्रदर्शन चल रहे हैं. पर्यटक यह जानते हैं देश में चीजें सही नहीं चल रही हैं इसलिए यहां नहीं आ रहे हैं.
Image
Caption
अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि ऐसे वक्त में जब देश मुश्किल हालात का सामना कर रहा है तब श्रीलंका के पीएम का ऐसा बयान बेहद बुरा है. यह सच है कि श्रीलंका अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. श्रीलंका में महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर है. देश दीवालिया हो गया है. लोग जरूरी चीजों की किल्लत से जूझ रहे हैं. देश भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है. ऐसे में लोग पीएम विक्रमसिंघे को नसीहत दे रहे हैं.