Skip to main content

User account menu

  • Log in

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका से फरार होने की कोशिश में जुटे गोटाबाया राजपक्षे, इस्तीफे के इंतजार में लोग, देखें तस्वीरें

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Submitted by Abhishek.Shukl… on Tue, 07/12/2022 - 22:55

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका अपने बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. देश में खराब हो रहे हालात के बीच श्रीलंका के लोग अब यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) बुधवार को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के अपने वादे को पूरा करेंगे या नहीं. देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण लोगों में राजपक्षे परिवार के खिलाफ गुस्सा है. 

Slide Photos
Image
फरार होने की कोशिश में जुटे है राजपक्षे परिवार
Caption

राजपक्षे परिवार ने देश छोड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे के बारे में शुक्रवार से ही कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है. कोलंबो हवाई अड्डे पर उन्होंने एयरपोर्ट पर कतार में शामिल होने से इनकार किया था जिसके बाद से ही उन्हें रोका जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे के सहयोगी और उनके परिवार के 15 सदस्य अपने पासपोर्ट के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे थे जिनमें प्रथम महिला इओमा राजपक्षे भी शामिल हैं. उन्होंने सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6:25 बजे दुबई के लिए रवाना होने वाली श्रीलंकन एअरलाइंस की उड़ान में सीट बुक की थी. 
 

Image
फ्लाइट में राजपक्षे परिवार को नहीं मिली एंट्री
Caption

सूत्र ने कहा कि आव्रजन अधिकारियों ने राष्ट्रपति के सहयोगियों द्वारा उन्हें दिए गए पासपोर्ट को आगे भेजने से इनकार कर दिया क्योंकि राजपक्षे और उनका परिवार ‘क्रॉस चेक’ के लिए शारीरिक रूप से मौजूद नहीं था और आखिरकार फ्लाइल राष्ट्रपति और उनके परिवार के बिना ही निकल गई. राजपक्षे के छोटे भाई और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने भी श्रीलंका छोड़ने की कोशिश की, लेकिन हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया. 
 

Image
नहीं भाग पाए बासिल राजपक्षे
Caption

देश के सबसे खराब आर्थिक संकट के लिए व्यापक रूप से जिम्मेदार ठहराए जा रहे 71 वर्षीय बासिल राजपक्षे ने सोमवार की रात कोलंबो हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल के माध्यम से देश छोड़ने की कोशिश की. श्रीलंका इमिग्रेशन एंड एमिग्रेशन ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कहा कि आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें वीआईपी मंजूरी लाइन पर सेवा देने पर आपत्ति जताई और यहां तक कि दुबई जाने वाली अमीरात की उड़ान के यात्रियों ने भी देश से उनके जाने को लेकर आपत्ति जताई थी. 
 

Image
गोटाबाया नहीं छोड़ पाएंगे देश!
Caption

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और राजपक्षे शासन के अन्य प्रभावशाली अधिकारियों को शीर्ष अदालत की पूर्व स्वीकृति के बिना देश से बाहर जाने से रोकने के लिए अंतरिम आदेश की मांग की गई. डेली मिरर के मुताबिक याचिकाकर्ताओं ने वित्तीय अनियमितताओं और श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिए जाने का भी आग्रह किया था. 
 

Image
13 जुलाई को इस्तीफा देंगे राजपक्षे
Caption

डेली मिरर अखबार ने बताया कि इस बीच, श्रीलंकन एअरलाइंस के कर्मचारी देश के वर्तमान संकट के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को श्रीलंका से बाहर जाने से रोकने के लिए दोपहर से अपनी ड्यूटी से हट गए. राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपने आाधिकारिक आवास पर प्रदर्शनकारियों द्वारा कब्जा किए जाने के कुछ दिन बाद संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे दोनों को सूचित किया है कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे. 
 

Image
कहां छिपे हैं गोटाबाया राजपक्षे?
Caption

उम्मीद है कि अध्यक्ष अभयवर्धने बुधवार को सार्वजनिक रूप से राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की घोषणा करेंगे. इस बीच, श्रीलंका की वायुसेना ने मंगलवार को उन खबरों को खारिज किया, जिनमें दावा किया गया है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे फिलहाल एयर मार्शल सुदर्शन पथिराना के एक निजी मकान में रह रहे हैं. 
 

Image
वायुसेना ने सभी आरोपों से किया इनकार
Caption

वायुसेना ने इन खबरों को दुष्प्रप्रचार करार दिया है. श्रीलंका वायुसेना के प्रवक्ता दुशान विजेसिंघे ने कहा कि पूर्व पुलिस अधिकारी अजीत धर्मपाल द्वारा जारी एक वीडियो में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति राजपक्षे पथिराना के घर पर रह रहे हैं. 
 

Image
क्या होगा अगर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री दें इस्तीफा?
Caption

श्रीलंका के संविधान के तहत, यदि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों इस्तीफा देते हैं, तो संसद का अध्यक्ष अधिकतम 30 दिन के लिए कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है. संसद अपने सदस्यों में से 30 दिन के भीतर एक नए राष्ट्रपति का चुनाव करेगी, जो वर्तमान कार्यकाल के शेष दो वर्षों के लिए पद धारण करेगा.
 

Image
अस्थिर है श्रीलंका का हालत
Caption

श्रीलंका में राजनीतिक अनिश्चितता बनी हुई है. पेट्रोल पर तेल की किल्लत बनी हुई है. जरूरी दवाइयों के लिए लोग तरस रहे हैं. रसोई गैस का डिस्ट्रीब्यूशन फिर से शुरू हो गया है. पेट्रोल पंपों पर अब भी लंबी कतारें देखी जा रही हैं. 
 

Image
जरूरी सामग्रियों की हुई किल्लत, तरस रहे लोग
Caption

देश में बुधवार रात से 450 ग्राम की ब्रेड के दाम 20 रुपये बढ़ जाएंगे. अन्य बेकरी उत्पादों की कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी होगी. श्रीलंका की डेली मिरर समाचार वेबसाइट ने ऑल सीलोन बेकरी ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के जयवर्धने के हवाले से बताया कि गेहूं के आटे के भाव में 32 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि के चलते कीमत बढ़ाने का फैसला किया गया है.

Section Hindi
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
Sri Lanka
Gotabaya Rajapaksa
Ranil Wickremesinghe
sri lanka crisis
Url Title
Sri Lanka crisis Gotabaya Rajapaksa Ranil Wickremesinghe Police protesters clash
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Updated by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Published by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे.
Date published
Tue, 07/12/2022 - 22:55
Date updated
Tue, 07/12/2022 - 22:55
Home Title

श्रीलंका से फरार होने की कोशिश में जुटे गोटाबाया राजपक्षे, इस्तीफे के इंतजार में लोग, देखें तस्वीरें