भारत और अमेरिका जैसे देशों में कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं. इस बीच यूरोपीय देश अब कोरोना के साथ ही जीने का अभ्यास करने की बात कह रहे हैं. स्पेन ने कोविड से जुड़ी पाबंदियां कम करने का ऐलान कर दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
शोधकर्ताओं ने इससे बचने के लिए साफ-सफाई पर ध्यान रखने की सलाह दी है. शोधकर्ताओं का कहना है कि विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का पालन करना इससे बचने के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में यह जरूरी है कि हाथों की सफाई की अहमियत को नजरअंदाज ना किया जाए. अल्कोहल युक्त हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जाए.
Image
Caption
कोविड-19 को लेकर बहुत से यूरोपीय देश अब सख्ती कम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह बीमारी भी अब सामान्य फ्लू की ही तरह है. इसके साथ जीने का अभ्यास सबको करना होगा.
Image
Caption
यूरोपीय देश धीरे-धीरे वैक्सीन को भी स्वैच्छिक बना रहे हैं. आयरलैंड और स्पेन में वैक्सीन को स्वैच्छिक कर दिया गया है. दूसरे यूरोपीय देश भी पाबंदिया हटाने के संकेत दे रहे हैं.
Image
Caption
स्पेन के प्रधानमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है. इसमें लोगों को अस्पताल में रखने की जरूरत भी बहुत कम ही दिख रही है. हमें अब यह मानने में संदेह नहीं होना चाहिए कि यह महामारी अपने अंतिम स्वरूप की ओर जा रही है.