यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें ऐसी हैं जिन्हें देखकर दुनिया को बर्बादी का अंदाजा हो रहा है. तस्वीरों में बारुदें, बर्बादी का मंजर और लोगों की निराशा झलक रही है. युद्ध कहीं भी हो उससे फैलने वाली निराशा और हताशा से पूरी दुनिया को ही जूझना पड़ता है. यूक्रेन से आने वाली तस्वीरें भी इसकी गवाही दे रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
रूस के हमले के बाद पूर्वी यूक्रेन की इस इमारत में आग लग गई थी और इसे बुझाने की कोशिश प्रशासन कर रहा था. आग पर तो पानी बुझा दी जाएगी लेकिन युद्ध से होने वाले भावनात्मक आघात शायद कभी नहीं भरे जा सकेंगे.
Image
Caption
यूक्रेन में युद्ध के हालात के बाद लोगों की कोशिश किसी तपह जान बचाकर सुरक्षित दूसरे देश जाने की है. हमले के कुछ ही घंटो के अंदर कीव स्टेशन और देश की पश्चिमी सीमा पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. जल्द से जल्द लोग देश छोड़कर पोलैंड या यूरोप के किसी और देश में जाना चाहते हैं.
Image
Caption
एक ही दिन में हुए कई हमलों ने छोटे से देश यूक्रेन को थर्रा दिया है. आग, धुआं, धमाकों की आवाज से लोगों के बीच दहशत है. यूक्रेन की सड़कों पर बर्बादी और तबाही के मंजर बिखरे पड़े हैं.
Image
Caption
शुरुआती हमलों के बाद लोगों की भीड़ कीव स्टेशन पर जुट गई थी. सब जल्दी से जल्दी किसी सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचना चाहते थे. शाम होते-होते कीव भी सुरक्षित नहीं रहा और रूस ने कीव के पास एयरपोर्ट पर हमले किए हैं.
Image
Caption
बमबारी में कुछ लोगों ने अपनों को खो दिया है कुछ ने अपना घर-बार खो दिया है. इस वक्त दुनिया भर के देश और संगठन यूक्रेन के नागरिकों के प्रति सहानुभूति और एकजुटता दिखा रहे हैं. इसके बाद भी यह सच है कि इस संघर्ष और लड़ाई में मानवता पर लगे जख्म शायद ही भर सकें.