रूस (Russia) के हमले में यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव तबाह हो रही है. यूक्रेन की सरकार ने चेतावनी जारी की है कि रूस कई शहरों में हवाई हमले तेज कर सकता है, ऐसी स्थिति में नागरिक सतर्कता बरतें. यूक्रेन की सरकार ने आग्रह किया है कि जब सायरन बजाए जाएं तो लोग सुरक्षित ठिकानों में छिप जाएं. हवाई हमले में भीषण त्रासदी जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं. दुनियाभर की अपील के बाद भी रूस, यूक्रेन में अपनी सैन्य ताकत दिखाने से बाज नहीं आ रहा है. रूस के हमले में निर्दोष नागरिक भी मारे जा रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की दुनियाभर से अपील कर रहे हैं कि उनके देश को युद्ध से बचा लिया जाए. रूसी आक्रमण के खिलाफ ज़ेलेंस्की के तेवर नर्म नहीं पड़े हैं. उन्होंने यह जता दिया है कि भले ही हार तय हो लेकिन रूस से जंग जारी रहेगी जब तक हमले बंद नहीं किए जाते हैं. यूक्रेन के नागरिक लगातार हो रही बमबारी की वजह से बंकरों में छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं. जब सैन्य अधिकारी सायरन बजाते हैं तो नागरिक सुरक्षित ठिकानों में छिप जाते हैं. (फोटो क्रेडिट- Twitter@EuromaidanPress)
Image
Caption
रूस खारकीव और कीव के बीच सुमी प्रांत के ओखतिरका पर भी लगातार हमले कर रहा है. एक सैन्य अड्डे पर किए गए हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है. सुमी प्रांत के गवर्नर दमित्रो झिवित्स्की ने जली हुई चार मंजिला इमारत और मलबे में लोगों की तलाश करते बचावकर्मियों की तस्वीरें पोस्ट कीं हैं. बाद में उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि रविवार को युद्ध के दौरान कई रूसी सैनिक और कई स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई. (फोटो क्रेडिट- Twitter@EuromaidanPress)
Image
Caption
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि उनका देश रूस का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को पांच करोड़ डॉलर की मिसाइल, हथियार और अन्य सैन्य उपकरण मुहैया कराएगा. मॉरिसन ने कहा कि इन हथियारों में से अधिकतर घातक श्रेणी में आते हैं. इससे पहले मॉरिसन ने यूक्रेन को पिछले सप्ताह केवल गैर-घातक सैन्य उपकरण मुहैया कराने का ही वादा किया था. (फोटो क्रेडिट- Twitter@EuromaidanPress)
Image
Caption
मैक्सर टेक्नोलॉजी की ओर से मुहैया कराई गई सैटेलाइट इमेज के मुताबिक, बख्तरबंद गाड़ियों, टैंकों, तोपों और अन्य सहायक वाहनों का 40 मील की दूरी तक फैला रूसी काफिला कीव से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है. (फोटो क्रेडिट- Twitter@EuromaidanPress)
Image
Caption
अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत ओकसाना मारकारोवा ने अमेरिकी सीनेटरों से कहा कि उनके देश को और सैन्य अधिकारों की जरूरत है. अमेरिकी संसद संकट के दौरान यूक्रेन की मदद करने के लिए पूरक निधि मुहैया कराने की तैयारी कर रही है. इसके लिए व्हाइट हाउस 6.4 अरब डॉलर की सैन्य एवं मानवीय सहायता चाहता है. अमेरिकी खुफिया समिति के अध्यक्ष और सांसद मार्क वार्नर ने कहा है कि यूक्रेन को और हथियार सप्लाई करें.