रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का आज 12वां दिन हैं. रूस द्वारा लगातार यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले जारी है जिसके चलते यूक्रेन के अनेकों शहर बर्बाद हो चुके हैं. वही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी ने कहा है कि दुनिया उन्हें आखिरी बार जीवित देख रही हैं. इस भयावह स्थिति के बीच भारत सरकार अपने नागरिकों को निकालने के प्रयास कर रही है और इसी बीच पीएम मोदी ने भी यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की है. वहीं अब अमेरिका अब पश्चिमी देशों के साथ मिलकर रूसी तेल पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
खबरे हैं कि रूस ने कीव के पास के गांवों और कस्बों में बड़ी संख्या में सैनिकों को इकट्ठा कर दिया है और अगले कुछ दिनों में रूस की सेना कीव पर कब्जा कर लेगी. ये दावा यूक्रेन के एक शीर्ष अधिकारी ने किया है. उक्रेइंस्का प्रावदा ने बताया कि यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार वादिम डेनिसेंको ने रविवार रात सरकारी यूक्रेनी टीवी से बात करते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में एक महत्वपूर्ण लड़ाई होने की उम्मीद है.
Image
Caption
पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी के फोन पर बात की है और रूस और यूक्रेन के बीच हो रही बातचीत को लेकर खुशी जताई है. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच आज तीसरे दौर की वार्ता होने वाली है. वहीं पीएम मोदी ने जेलेन्सकी से भारतीय की सुरक्षित भारत वापसी के लिए यूक्रेन के सहयोग के लिए आभार जताया है.
Image
Caption
रूसी हमलों के कारण यूक्रेन में बढ़ती त्रासदी को देखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नाटो और अमेरिका यूक्रेन की मदद के लिए यूक्रेन में मदद के लिए लड़ाकू विमान भेज सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि नाटो देश रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
Image
Caption
रूसी सेना यूक्रेन के परमाणु संयत्र पर हमला बोल रही है. वहीं रूस ने अब यूक्रेन के लुहान्सक में बने तेल डिपो में भीषण विस्फोट किया है. इसके साथ ही यहां आपातकालीन सेवाएं आग बुझाने में जुट गई हैं. हालांकि अभी तक इस हमले में किसी की हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. वहीं रूसी सेना ने यूक्रेन के विनित्सिया एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया है.
Image
Caption
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले तभी रुकेंगे जब कीव में यूक्रेन रूसी सैनिकों पर सैन्य कार्रवाई बंद करेगा और मॉस्को द्वारा रखी गई शर्तों को मान लेगा. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति से 35 मिनट की बातचीत के बाद पीएम मोदी पुतिन से भी बातचीत करने वाले हैं.