यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के आक्रमण का आज आठवां दिन है. हमले की वजह से रूस पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में अधिकतर देशों ने मांग की है कि रूस, हर हाल में यूक्रेन से बाहर निकले. रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में बमबारी फिर शुरू कर दी है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी खतरा बढ़ गया है. रूस ने शहर के प्रमुख रणनीतिक बंदरगाहों को भी घेर लिया है.
Slide Photos
Image
Caption
रूस का कहना है कि पिछले सप्ताह शुरू हुई सैन्य कार्रवाई में अभी तक करीब उसके 500 सैनिक मारे गए हैं और लगभग 1,600 जवान घायल हुए हैं. वहीं, यूक्रेन ने अपनी सेना के हताहत सैनिकों की जानकारी साझा नहीं की. यूक्रेन ने कहा कि 2,000 से अधिक असैन्य नागरिक मारे गए हैं. दोनों ही देशों के दावों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
Image
Caption
यूक्रेन और रूस के राजदूत बृहस्पतिवार को दूसरी बार बेलारूस में मुलाकात करेंगे जिससे युद्ध को रोकने का कोई सही तरीका खोजा जा सके. दोनों के बीच सहमति बनने की संभावना कम ही नजर आ रही है.
Image
Caption
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक सात दिन से जारी रूसी आक्रमण में 8,70,000 से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं, जिससे यूरोपीय महाद्वीप में शरणार्थी संकट बढ़ गया है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी एजेंसी के प्रमुख ने आगाह किया कि लड़ाई यूक्रेन के 15 परमाणु रिएक्टर के लिए खतरा बन गई है.
Image
Caption
रूस ने पहले से ही बंद पड़े चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर लिया है. इस परमाणु संयंत्र में अप्रैल, 1986 में दुनिया की सबसे भीषण परमाणु दुर्घटना हुई थी, जब एक परमाणु रिएक्टर में विस्फोट के बाद रेडियोधर्मी विकिरण फैल गया था. रूसी सेना ने बुधवार को यूक्रेन के दो रणनीतिक बंदरगाहों की घेराबंदी की और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर पर बमबारी शुरू कर दी, जबकि कीव के बाहर एक विशाल बख्तरबंद भी खड़ा दिखाई दिया.
Image
Caption
न्यूयॉर्क में, 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस से अपने आक्रमण को रोकने और अपने सभी सैनिकों को तुरंत वापस बुलाने की मांग करने के लिए वोटिंग की. विश्व शक्तियों और छोटे द्वीप राज्यों ने रूस की निंदा भी की. इस प्रस्ताव के पक्ष में 141 वोट पड़े. पांच देशों ने इसके खिलाफ वोट दिया, जबकि 35 देश मतदान में शामिल नहीं हुए. महासभा के प्रस्ताव कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं होते हैं. दुनियाभर का रूस के खिलाफ जाकर वोटिंग करना यह दिखा रहा है कि अब रूस पर नैतिक दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके उलट रूस यूक्रेन के प्रमुख शहरों पर भीषण बमबारी कर रहा है.