रूस (Russia) और यूक्रेन के बीच जंग के 68 से ज्यादा दिन बीत गए हैं. दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध जारी है. रूसी सैनिक अब राजधानी कीव (Kiev) को तबाह करना चाहते हैं. रूस ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) के दौरे के बीच कीव समेत यूक्रेन के एक बड़े हिस्से पर बमबारी की है.
Slide Photos
Image
Caption
यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि कीव पर हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए. उन्होंने कहा कि दो इमारतें ध्वस्त होने के बाद कुछ लोग मलबे के नीचे दबे हैं.
Image
Caption
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की संयुक्त प्रेस वार्ता के एक घंटे बाद ही यह हमला किया गया. एक प्रवक्ता ने बताया कि गुटेरेस और उनका दल सुरक्षित है.
Image
Caption
पोलिन, चेर्निहिव और फास्तिव में भी रूसी सैनिक भीषण बमबारी कर रहे हैं. दक्षिणी यूक्रेन में ओडेसा के मेयर ने कहा है कि एयर डिफेंस सिस्टम ने रॉकेट हमलों को नाकाम करने की कोशिश की है.
Image
Caption
पूर्वी यू्क्रेन में गुरुवार को रूस ने हमले तेज कर दिए. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख इसी दिन कीव के बाहर स्थित कस्बों का दौरा करके तबाही का जायजा लिया. इन कस्बों को युद्ध के पहले प्रहार का सामना करना पड़ा था. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने बुचा नरसंहार की निंदा की है.
Image
Caption
यूक्रेन की तरफ से उम्मीद से अधिक कड़ा प्रतिरोध करने पर रूसी सेना को यहां से लौटना पड़ा था. राजधानी कीव पर कब्जा करने में नाकाम रूस को अपनी सेना को दोबारा संगठित करना पड़ा. इसके बाद रूस ने अपना ध्यान पूर्वी यूक्रेन के औद्योगिक केंद्र को निशाना बनाना शुरू किया, जहां युद्ध अब भी जारी है. यूक्रेन की सेना ने कहा कि डोनबास के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से भीषण युद्ध जारी है. सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से भी पता चलता है कि मारियुपोल में बमबारी से नये नुकसान हुए हैं.
Image
Caption
यूक्रेन के प्रशासन ने कहा कि है कि दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर में यूक्रेनी नागरिक बुरी परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. दो महीने की घेराबंदी की वजह से कई मृतकों को दफनाया नहीं जा सका है. (फोटो क्रेडिट- Twitter/DefenceU)