रविवार को कैथोलिक उत्सव के एक मौके पर पोप फ्रांसिस ने खास पत्र शादी-शुदा जोड़ों के लिए लिखा है. पोप ने कहा कि कोविड महामारी की वजह से परिवारों में तनाव बढ़ा है. ऐसे में खुशहाल शादी के लिए सभी जोड़ों को कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. जानें आप भी कि पोप ने कौन से 3 सुझाव दिए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
पोप फ्रांसिस ने कहा कि शादी और रिश्तों में अलगाव बहुत दुखद होता है. विवाह का टूटना बहुत दुख देने वाला होता है. उन्होंने पत्र में स्वीकार किया कि कोविड महामारी की वजह से परिवारों में तनाव काफी बढ़ा है और इसका असर पारिवारिक रिश्तों पर भी पड़ा है.
Image
Caption
पोप ने कहा, 'याद रखिए, माफी हर घाव को भर देती है. रिश्ते में पार्टनर की गलतियों के लिए उदार बनें और माफ करना सीखें.' उन्होंने यह भी कहा कि क्षमा वह गुण है, जिसे ईश्वर भी पसंद करते हैं.
Image
Caption
पोप फ्रांसिंस ने एक इटैलियन टेलीवीजन प्रोग्राम में दिसंबर 2021 में कहा था कि जो पुरुष महिलाओं के खिलाफ हिंसा करते हैं वे लगभग शैतानी में शामिल होते हैं. दरअसल पोप ने एक महिला के संबंध में ये बातें कहीं थीं जिसे उसे पूर्व पति ने पीट दिया था.
Image
Caption
कोरोना महामारी (COVID-19) की शुरुआत 2 साल पहले हुई थी. पोप फ्रांसिस ने कई बार घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई है, जो कई देशों में बढ़ गई है क्योंकि लॉकडाउन ने कई महिलाओं को पुरुषों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है.
Image
Caption
पोप ने पत्र में लिखा कि एक रिश्ते में दोनों ही पार्टनर अपनी तरह से योगदान देते हैं. ऐसे में पार्टनर के लिए आभार जताना और थैंक्यू कहना भूलना नहीं चाहिए.