फिलीपींस के मध्य हिस्से में शक्तिशाली तूफान राय ने तबाही मचा दी है. इस तूफान से अब तक 31 लोगों की मौत की सूचना है. जान-माल के नुकसान का फिलहाल सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा है. तस्वीरों में देखें कि कैसे तूफानकी वजह से हर ओर तबाही का मंजर है.
Slide Photos
Image
Caption
तूफान की वजह से पूरे प्रांत की संचार और बिजली व्यवस्था बर्बाद हो गई है. प्रभावित प्रांत की गवर्नर ने कहा कि उनका द्विपीय सूबा इस वक्त ''जमींदोज’’ गया है. उनके प्रांत को दुआओं और राहत कार्य की जरूरत है.
Image
Caption
इस तूफान की आशंका को देखते हुए 3 लाख लोगों को सुरक्षित कैंपों में भेजा गया. अंतरराष्ट्रीय एजेंसी रिपोर्ट्स के अनुसार, Typhoon Rai फिलीपींस के दक्षिण और मध्य हिस्से से आगे दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है.
Image
Caption
दीनागत द्वीप फिलीपींस का प्रांत है जहां तूफान का सबसे ज्यादा असर रहा. अधिकारियों का कहना है कि तूफान की वजह से बिजली और संचार व्यवस्था ठप है. इसलिए, रविवार को भी यह हिस्सा बाकी देश से कटा ही है.
Image
Caption
किसी तरह पड़ोसी सूबे पहुंचे उप गवर्नर नीलो देमेरे ने डीजेडएमएम रेडियो नेटवर्क को बताया कि दीनागत में लगभग 95 प्रतिशत घरों की छत उड़ गई है. यहां तक आपात निवास की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई है. गवर्नर ने भी अपना संदेश वेबसाइट पर जारी किया है. उन्होंने राहत और मदद के लिए अपील की है.