डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. जहां एक ओर पाकिस्तान की इकोनॉमी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है वहीं पाकिस्तानी लोगों की आजीविका भी काफी ज्यादा प्रभावित हो गई है. चाय से लेकर आटे, दूध, दही सबका दाम सोने की तरह रोजाना बढ़ रहा है. आज पाकिस्तान में दो वक्त की रोटी खरीदने के लिए भी लोगों को कई सौ रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. पाकिस्तान के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अगर आपको एक किलो घी लेना है तो आपको उसके लिए करीब 1800-2500 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ेगे. ऐसे ही कई और रोजाना की जरूरतों के सामान के नए दाम वेबसाइट पर दिए गए हैं. अगर आप पाकिस्तान में हैं तो आइए जानते हैं किन चीजों के लिए आपको कितनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
Slide Photos
Image
Caption
हम सभी के दिन की शुरुआत चाय (Tea or Chai Price in Pakistan) की पहली चुस्की के साथ होती है लेकिन अगर आप पाकिस्तान में हैं तो आपके लिए एक किलोग्राम चाय 1 तोले चांदी से कम नहीं पड़ने वाली. पाकिस्तान में 1 किलो आम चाय (BLACK TEA) की कीमत 1200 पाकिस्तानी रुपये है.
Image
Caption
बिना दूध की चाय में भला वो स्वाद नहीं जो दूध में बनी चाय में होता है. भारत में जहां खुले में बिकने वाले दूध की कीमत 45-55 रुपये लीटर है तो वहीं पाकिस्तानी बाजार में दूध (Milk Price in Pakistan) की कीमत इन दिनो 160 रुपये लीटर है.
Image
Caption
रोटी एक ऐसी जरूरी चीज है जो अगर खाने में ना मिले तो खाना अधूरा सा लगता है लेकिन अभी इसी रोटी के लिए आप पाकिस्तान में गेंहू का आटा (Flour Price in Pakistan) लेने निकलेंगे तो आपको 140 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं मैदे और सूजी की बात करें तो मैदा 135 और सूजी 120 रुपये किलो है.
Image
Caption
रोटी की तरह चावल भी लोगों के पसंदीदा और जरूरी चीजों (Rice price in pakistan) में से एक है लेकिन इस समय पाकिस्तान में एक किलो चावल की कीमत 172 पाकिस्तानी रुपये है.
Image
Caption
सब्जी हो, दाल हो या फिर चावल ही क्यों ना हो बिना घी-तेल (Ghee price in pakistan) के खाने में ना ही स्वाद आता है ना ही खाना अच्छे से बन पाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान में कुकिंग ऑयल (cooking oil price in pakistan) की कीमत 500 रुपये और घी की कीमत 2500 पाकिस्तानी रुपये हैं.
Image
Caption
अगर आप शाकाहारी हैं और गलती से आपका मन घर में दाल (Price of Pulses in Pakistan) बनाने का कर जाए तो भी पाकिस्तान में रहते हुए आपको महंगा ही पड़ने वाला है पाकिस्तान में चना दाल-210, मूंग-172, सफेद छोले-210 और मसूर 255 रुपये किलोग्राम हैं.
Image
Caption
सर्दियों में अक्सर बाजार में आलू खाफी ज्यादा मात्रा में देखने को मिलते हैं जिससे उसके दामों में कमी भी आ जाती है भारत में आलू जहां 10 रुपये किलो बिक रहा है वहीं पाकिस्तान में आलू 40-50 रुपये किलो, चुंकुंदर-120, टिंडा-70, टमाटर-60, लहसुन 320, मटर-120, अदरक-360, खरबूजा-100, अमरूद-180 रुपये किलो है.
Short Title
Grocery price in pakistan: 1200 की चाय तो 2500 का घी, रोज महंगी होती चीजें