पाकिस्तान में इस वक्त इमरान खान का जोरदार विरोध हो रहा है और उन पर इस्तीफे का दबाव भी लगातार बन रहा है. इस बीच उन्होंने अपने चर्चित रुख के उलट भारत के विदेश नीति की तारीफ की है. एक जनसभा में भारत की तारीफ करते हुए पाक पीएम ने कहा कि भारत की विदेश नीति स्वतंत्रत है और अपने लोगों के बारे में सोचती है.
Slide Photos
Image
Caption
इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा के मलकंद इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल आयात करता है और अमेरिका का भी सहयोगी है. भारत अपने फैसले अपने लोगों की बेहतरी के लिए लेता है.
Image
Caption
इमरान खान ने कहा कि मैं अपने पड़ोसी देश की प्रशंसा करता हूं क्योंकि उनकी हमेशा स्वतंत्र विदेश नीति रही है. आज भारत अमेरिका के साथ गठबंधन में है और क्वॉड (चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता) का हिस्सा है. वे कहते हैं कि तटस्थ हैं. हालांकि, प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल आयात कर रहे हैं. ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उनकी नीति लोगों की भलाई के लिए है.
Image
Caption
खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की हमेशा एक स्वतंत्र विदेश नीति रही है. इसका फायदा है कि वह अपने लोगों के लिए फायदे के काम कर पा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया लेकिन मौजूदा स्थितियों की चर्चा करते हुए भारत के स्टैंड की तारीफ की है.
Image
Caption
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे इमरान खान ने विपक्ष को चेतावनी दी है कि वे बुरी तरह इस मैच को हारने वाले हैं. इमरान ने कहा कि उन्हें सलाह दी गई थी कि वे रिश्वत देकर असंतुष्ट एमएनए को पार्टी में वापस लाएं. उन्होंने कहा कि वह रिश्वत की पेशकश करने के बजाय अपनी सरकार को खोना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मुझे जनता के पैसे का इस्तेमाल कर दल-बदलू नेताओं को वापस लाने की जरूरत है तो मैं ऐसी सरकार पर लानत भेजता हूं.
Image
Caption
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी जाना अब लगभग तय माना जा रहा है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने इमरान खान को ओआईसी के सम्मेलन के बाद इस्तीफा देने के लिए कहा है. अभी यह तय नहीं है कि इमरान खान इस्तीफा देंगे या जनरल बाजवा को ही पद से हटा देंगे. इमरान ने एक जनसभा में कहा है कि मैं किसी के सामने नहीं झुका हूं और न ही अपने देश को झुकने दूंगा.