अमेरिका (America) में अब तक कोविड-19 से आठ लाख लोगों की मौत हुई है. एक विश्लेषण से पता चला है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिकियों की मौत पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन काल के बराबर दर्ज की गई हैं. ओमिक्रॉन के संकट पर जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी लोगों को आगाह किया है.
Slide Photos
Image
Caption
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने लोगों को आगाह किया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) का ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. सर्दियों में बीमारी और मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उनमें मौत की आशंका भी बढ़ सकती है.
Image
Caption
जो बाइडेन ने लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द अपना टीकारण कराएं और बूस्टर डोज लें. स्वास्थ्य सलाहकारों के साथ बातचीत के बाद बाइडेन ने ये बातें कही हैं. अमेरिका के 36 राज्य ऐसे हैं जहां ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने बुधवार को ये आंकड़े जारी किए थे.
Image
Caption
जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा, 'अगर आपका वैक्सीनेशन हुआ है, बूस्टर डोज आपने लगवा लिया है तो आप गंभीर बीमारी और मौत से बच सकते हैं.' जो बाइडेन ने यह भी कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अमेरिका में उतनी तेजी से नहीं फैल रहा है जितना ये दूसरी जगहों पर फैल रहा है. यह तेजी से फैल रहा है जो आगे और भी बढ़ सकता है.
Image
Caption
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक दुनिया में सबसे अधिक मौतें और कोरोना केस अमेरिका में ही सामने आए हैं. यहां अभी तक 50,374,099 कोविड मामले सामने आ चुके हैं जबकि 802,502 लोग संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है. 19 जनवरी तक (ट्रंप का अपने कार्यालय में अंतिम पूरा दिन) दर्ज की गई 400,000 मौतों से आगे बढ़ते हुए अब यह आंकड़ा दोगुणा हो चुका है.
Image
Caption
अमेरिका में वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में बेहद हिचकिचाहट है. यही नहीं अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट के दौरान स्वास्थ्य प्रणाली चरमराती हुई नजर आई थी और संक्रमण रोकने के सरकार के प्रयास फीके नजर आए थे. सितंबर और अक्टूबर में स्थितियां भयावह थीं जब कुल मिलाकर 92,800 मौतों को रोका जा सकता था. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हाल के संपादकीय में लिखा था कि ऐसा लगता है कि बाइडेन ने टीके, बेहतर उपचार और ज्यादा अनुभव के लाभ के बावजूद कोविड को हराने में डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर कोई काम नहीं किया है. 2021 में पूरे 2020 की तुलना में अधिक अमेरिकियों की मौत हुई है.
Image
Caption
वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डेटा से पता चला है कि बाइडेन के 10 महीनों के कार्यकाल में लगभग 353,000 लोगों की मौत हुई है, जबकि ट्रंप प्रशासन के अपने अंतिम 10 से अधिक महीनों में लगभग 425,000 लोगों की मौत हुई थी.
Image
Caption
रिपोर्ट में कहा गया है कि इनकी तुलना की जाए तो समान अवधि में ट्रंप शासन के मुकाबले बाइडेन शासन के तहत अभी भी कम मौतें हुई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक ओमिक्रॉन दूसरे वेरिएंट की तुलना में बेहद तेजी से फैल रहा है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम गेबियस ने ओमिक्रॉन को कम करके आंकने के खिलाफ चेताया है.