पिछले कुछ समय से किम जोंग उन शांत नजर आ रहे थे. उनके स्वास्थ्य को लेकर भी कई तरह की खबरें थीं. इस बीच लग रहा है कि उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह पर एक बार फिर ताकत दिखाने की धुन सवार हो गई है. एक ही सप्ताह में दूसरी बार नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया है.
Slide Photos
Image
Caption
साउथ कोरिया और जापान दोनों की ओर से दावा किया गया है कि नॉर्थ कोरिया ने 2 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. नॉर्थ कोरिया ने पूर्वी समुद्र की ओर मिसाइलें दागी हैं. लगातार मिसाइल परीक्षण पूरे विश्व के लिए संकेत है कि उत्तर कोरिया लगातार अपनी सैन्य क्षमता के विस्तार में लगा हुआ है.
Image
Caption
जापान के प्रधानमंत्री फुअिमो किशिदा ने कहा, अधिकारी जापान के चारों ओर जहाजों और विमानों की सुरक्षा की जांच कर रहे हैं. किसी तरह के व्यवधान या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. पूर्वी समुद्र में मिसाइल कितनी क्षमता का दागा गया है और उसकी दूरी क्या थी, जैसी दूसरी बातों का हम परीक्षण कर रहे हैं.
Image
Caption
जापान के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह दुखद है कि उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलें दाग रहा है. वह भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा उत्तर कोरिया के पहले प्रक्षेपण पर चर्चा के तुरंत बाद ऐसा किया जाना खेद की बात है.' साउथ कोरिया ने भी मिसाइल परीक्षण पर निराशा जाहिर की है.
Image
Caption
साल 2021 में भी उत्तर कोरिया ने हथियारों के जखीरे में काफी बढ़ोतरी की है. वैश्विक मामलों के जानकारों का मानना है कि उत्तर कोरिया ने कोरोना महामारी के दौर में भी अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाना कम नहीं किया है.
Image
Caption
बता दें कि कुछ दिन पहले अपने पिता की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में किम जोंग उन नजर आए थे. उस वक्त उनका वजन काफी कम लग रहा था और वह बेहद कमजोर भी दिख रहे थे. पिछले काफी समय से किम के बीमार होने की भी बात कही जा रही है.