Mynamar के हप्रुसो शहर में सेना द्वारा नरसंहार का आरोप लगाया जा रहा है. Facebook Group में मानवाधिकार के लिए काम करने वाले संगठनों की ओर से 30 लोगों को मारने का दावा किया जा रहा है. क्या है पूरा मामला, समझें.
Slide Photos
Image
Caption
संघर्षग्रस्त काया राज्य में महिलाओं और बच्चों सहित 30 से ज्यादा लोग मारे गए और बाद में उनके शव मिलने का दावा किया जा रहा है. स्थानीय निवासी, मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय मानवाधिकार समूह इसका दावा कर रहे हैं. करेनी ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने कहा कि उन्हें आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के जले हुए शव मिले हैं. ग्रुप ने दावा किया कि ह्प्रुसो शहर के मो सो गांव के पास म्यांमार पर शासन करने वाली सेना ने बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों पर गोलियां चलाई थीं.
Image
Caption
ग्रुप के एक कमांडर ने फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि सभी शव अलग-अलग साइज के हैं. इसमें बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के शव, जले हुए बेड के अवशेष मिले हैं.
Image
Caption
म्यांमार में इसी साल आंग सान सू ची सरकार को इसी साल फरवरी में सत्ता से बेदखल कर सेना सत्ता पर काबिज हुई है. सेना की ज्यादती और विरोधियों पर हमले की खबरें म्यांमार में आती रही हैं.
Image
Caption
म्यांमार की सेना के हवाई हमले के बाद बड़ी संख्या में लोग जान बचाने के लिए थाईलैंड भाग गए हैं. गुरिल्ला संघर्ष चलाने वाले करेन समुदाय के नियंत्रण वाले एक छोटे कस्बे पर सेना ने हवाई हमले किए हैं.
Image
Caption
म्यांमार में सेना के विरोध में स्थानीय लोगों का संघर्ष काफी पुराना है. लंबी लड़ाई के बाद देश में लोकतंत्र की बहाली हुई थी लेकिन लोकशाही का दौर ज्यादा नहीं टिका. जल्द ही सेना ने फिर से सत्ता हथिया ली. म्यांमार की सेना की ज्यादती और मानवाधिकारों के हनन पर संयुक्त राष्ट्र भी चिंता जता चुका है.
नोट: सभी तस्वीरें सांकेतिक तौर पर इस्तेमाल की गई हैं