पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपन हरकतों से बाद नहीं आ रहा है. ओआईसी के सम्मेलन में पाक पीएम इमरान खान ने कश्मीर पर पुराना राग अलापा था. एक दिन बाद आज फिर नापाक हरकत की है. पाकिस्तान में 23 मार्च को Pakistan Day मनाया जाता है. इस दिन पाकिस्तान दिवस परेड के दौरान रैली निकाली गई और इस रैली में आतंकवादी बुरहान वानी (Burhan Wani) की तस्वीर लगाई गई है.
Slide Photos
Image
Caption
पाकिस्तान डे परेड में भी सैन्य शक्ति और मिसाइलों के प्रदर्शन के अलावा पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ षड्यंत्र का मौका नहीं छोड़ा है. जम्मू-कश्मीर की खास झांकी निकाली गई और इस दौरान ऑडियो में भी कश्मीर पर पाकिस्तान ने पुराना राग अलापा है. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हर अंतर्राष्ट्रीय संगठन और मंच पर पाकिस्तान को इस पर मुंह की खानी पड़ी है.
Image
Caption
पाकिस्तान दिवस परेड के दौरान पाकिस्तान की ओर से इस्लामी आतंकवादी बुरहान वानी और कट्टरपंथी इस्लामी अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी की तस्वीरें झांकी में लगाई गई थिीं. इस दौरान वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा था कि पाकिस्तानी ने आतंकी और अलगाववादी नेता की तारीफ में कसीदे भी पढ़े थे.
Image
Caption
पाकिस्तान डे परेड में पाकिस्तानी सेना और सैन्य ताकत का भी प्रदर्शन किया गया है. इस बार परेड में खास आकर्षण महिला सैनिकों का शामिल होना भी रहा है. परेड देखने के लिए ओआईसी में शामिल होने आई हस्तियां भी पहुंची थीं.
Image
Caption
पाकिस्तान डे परेड के मौके पर एयर शो का आयोजन भी हुआ था. एक दिन पहले भी ओआईसी के मंच पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कश्मीर पर कहा था कि हम लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता है. उन्होंने दुनिया के डेढ़ अरब मुसलमानों से एकजुट होने का भी आह्वान किया था.
Image
Caption
पाकिस्तान में हर साल 23 मार्च को पाकिस्तान डे या राष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसे लाहौर संकल्प और पाकिस्तान के पहले संविधान के पारित होने के उपलक्ष्य में हर साल 23 मार्च को मनाया जाता है. इसी दिन पाकिस्तान का संविधान पारित हुआ था. पाकिस्तान बनने (1947 में) के नौ साल बाद वहां पहला संविधान 23 मार्च, 1956 को लागू किया गया था. 23 मार्च 1956 को पाकिस्तान ने पहले संविधान को अपनाया था. इसलिए पाकिस्तान के पहले संविधान के पारित होने के उपलक्ष्य में वहां हर साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के रूप में मनाया जाता है.