करतारपुर साहिब गुरुद्वारा को आने वाले भक्तों और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए पाकिस्तान सरकार खास कोशिश कर रही है. इसके लिए कई प्रोजेक्ट पर विचार किया जा रहा है. इनमें से आस-पास के खेतों में फसल लगाने की कोशिश भी है. इन्हीं खेतों में कभी सिखों के पहले गुरु (गुरु नानक देव जी) खुद खेती किया करत थे. ज़ी न्यूज के पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन से पीएमयू के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ ने खास बातचीत की है.
Slide Photos
Image
Caption
पीएमयू खास तौर पर करतारपुर कॉरिडोर और गुरुद्वारा दरबार साहिब के रख-रखाव के लिए बनाई गई यूनिट है. इसके सीईओ मोहम्मद लतीफ ने ज़ी न्यूज से खास बात करते हुए बताया, 'यहां पास में ही एक 4 स्टार होटल बनाया जाएगा. साथ ही एक कल्चरल पार्क बनाने की योजना है. यूएई के बड़े बिजनेसमैन सोहेल मोहम्मद अल जरूनी ने हाल ही में साइट का दौरा किया है और यहां खाना बनाने की जगह पर मौजूद साफ-सफाई देखकर काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि होटल बनाने के लिए जल्द ही कुछ इनवेस्टर्स से मुलाकात करेंगे.'
Image
Caption
लतीफ ने बताया कि इस इलाके के आस-पास में ऐतिहासिक खेती साहिब (खेती की जमीन) विकसित करने की योजना पर भी काम हो रहा है. ऐसा कहा जाता है कि गुरु नानक देव जी ने इन जमीनों पर खुद खेती की थी और सिख समुदाय इस मिट्टी और यहां के खेतों से भावनात्मक और धार्मिक तौर पर जुड़े हुए हैं.
Image
Caption
लतीफ ने बताया कि इस क्षेत्र को धार्मिक-सांस्कृतिक केंद्र के तौर पर विकसित करने की योजना भी है. रविवार को यहां सांझी बैठक पंजाब दी का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में लेखक और कवि शामिल होंगे. लाहौर के आशियाना साइकिलिंग क्लब के सदस्य भी इसमें हिस्सा लेने के पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस स्तर पर बड़े आयोजन करने की योजना है जिसमें भारतीय कलाकारों और लेखकों को भी निमंत्रण दिया जाएगा.
Image
Caption
करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद से यह पहला मौका है जब इस बार जश्न-ए-बहारन (बसंत) उत्सव का आयोजन किया गया था. मोहम्मद लतीफ ने बताया कि हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को लुभाने की कोशिश की जाए. भारत और दुनिया भर में रह रहे सिख श्रद्धालु यहां आएं और अच्छा समय बिताकर जाएं. उन्होंने बताया कि अभी रोज आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 250 से भी कम है जबकि हमारी क्षमता 5,000 तक की है.
Image
Caption
भारत और पाकिस्तान की ओर से इंडस पीस पार्क बनाने की योजना भी पाक सरकार की है. इसके पीछे उद्देश्य है कि दोनों देशों के बीच वार्ता और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती मिल सके. इस संबंध में पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर से भी चर्चा की गई है. पंजाब के गवर्नर भी इस पीस पार्क को बनाए जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं.