अमेरिकी सेना ने सीरिया में घुसकर आतंकी संगठन IS के नए सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार दिया है. इस बेहद अहम सैन्य ऑपरेशन का लाइव कवरेज राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने देखा है. अबू इब्राहिम ने अबू बकर अल बगदादी की हत्या के बाद आईएस की कमान संभाली थी.
Slide Photos
Image
Caption
इस कार्रवाई के दौरान अमेरिकी सैनिकों और अबू इब्राहिम के बीच भीषण संघर्ष भी हुआ था. 2 घंटे तक दोनों तरफ से जंग चली लेकिन आखिरकार अबू इब्राहिम को जब कोई और रास्ता नजर नहीं आया तो उसने पत्नी और बच्चों के साथ खुद को बम से उड़ा लिया.
Image
Caption
इस पूरी कार्रवाई को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका में बैठकर लाइव देखा था. इससे पहले ओसामा बिन लादेन के खात्मे का ऑपरेशन तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लाइव देखा था.
Image
Caption
अमेरिकी कमांडो खुफिया सूचना के बाद ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर की मदद से सीरिया में तुर्की की सीमा के पास अतमेह कस्बे में स्थित आतंकी किले तक पहुंचे थे. कमांडो ने उसे चारों ओर से घेर लिया था. अमेरिका को अबू इब्राहिम की तलाश पिछले कई सालों से थी लेकिन हर बार वह बच निकलने कामयाब हो जाता था. बाइडन प्रशासन के दो प्रमुख अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर के शुरुआती दिनों में अमेरिका को सूचना मिली कि सीरिया के इदलिब में एक घर में खूंखार आतंकी छुपा हुआ है.
Image
Caption
अमेरिकी सैनिक करीब 2 घंटे तक आईएस कमांडर के घर पर मौजूद रहे थे. सैनिकों ने उसे आत्मसमर्पण का मौका भी दिया था लेकिन उसने आत्महत्या करना चुना और खुद को विस्फोटकों से भरे जैकेट के साथ उड़ा दिया. इस जैकेट में इतना विस्फोटक भरा था कि इससे मकान का एक हिस्सा ढह गया. ब्लास्ट के बाद आतंकी और उसके परिवार का शव खिड़कियों से बाहर आ गया था.
Image
Caption
अबू इब्राहिम का घर जैतून के पेड़ों से घिरा हुआ था और छिपने के लिहाज से बहुत अच्छी जगह पर था. इस घर के फर्स्ट फ्लोर पर एक सीरियाई परिवार रहता था. वह इमारत की तीसरी मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहता था. उसके सुरक्षाकर्मी दूसरी मंजिल पर रहते थे. इसी घर में छिपकर वह पूरे इराक, सीरिया और दुनिया के अन्य हिस्सों में कूरियर नेटवर्क की मदद से अपने संदेश भेजता था. बताया जा रहा है कि उसने अपना रहन-सहन बहुत साधारण रखा हुआ था. कमरे में कोई इलेक्ट्रिक नेटवर्क नहीं था. एक हीटर और फर्श पर कालीन थी.