अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यूं तो दुनिया भर में आधी आबादी के सम्मान के लिए तय एक दिन है. कुछ ऐसी महिलाएं भी रही हैं जिन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता और संघर्ष से पूरी दुनिया को एक नई दिशा दिखाने का काम किया है. किसी ने कोविड महामारी में दुनिया के सामने बेहतरीन मैनेजमेंट का उदाहरण दिया है तो किसी ने लोकतंत्र स्थापना और आतंकवाद से लड़ने में बड़ा संघर्ष किया है. जानें ऐसी ही कुछ महिलाओं के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
जर्मनी की सत्ता पर लगातार 16 साल तक काबिज रहने वाली एंजेला मर्केल ने अपने कार्यकाल में यूरोपियन यूनियन को भी मजबूत बनाया. न सिर्फ जर्मनी की अर्थव्यवस्था को ऊंचाई पर ले गईं बल्कि कई छोटे यूरोपीय देशों के लिए सधी हुई रणनीति बनाई थी. यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश जर्मनी को संभालने वाली मर्केल ने 16 साल सत्ता में रहते हुए कभी अपने किसी रिश्तेदार को उच्च पद पर नियुक्त नहीं किया था. मर्केल क्वांटम फिजिक्स की स्टूडेंट थी और उनके बारे में कहा जाता है कि अगर वह रिसर्च फील्ड में जातीं तो शायद नोबेल भी जीत जाती.
Image
Caption
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न इस वक्त दुनिया की सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. क्राइस्ट चर्च आतंकी हमले के बाद उन्होंने जिस करुणा और मानवता का परिचय दिया उसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी गई है. कोरोना महामारी में न्यूजीलैंड के प्रबंधन की दाद दुनिया दे रही है. कोविड की तीसरी लहर की वजह से उन्होंने अपनी शादी की तारीख भी आगे बढ़ा दी थी.
Image
Caption
प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद ही मार्ग्रेट थैचर ने कुछ बेहद सख्त फैसले लिए थे. 11 साल प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी सख्त इमेज और फैसले लेने की क्षमता ने उन्हें आयरन लेडी के नाम से मशहूर किया था. बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने फाकलैंड द्वीपसमूहों से जुड़े विवाद में अर्जेंटीना के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए थे. ब्रिटेन के गरीब लोगों के लिए उन्होंने सरकारी आवास योजना शुरू की थी जिसकी काफी तारीफ हुई थी.
Image
Caption
वैश्विक छवि वाली महिला नेताओं की जब भी बात होती है भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम उस लिस्ट में जरूर शामिल होता है. इंदिरा गांधी जब पीएम बनी थीं तो विरोधियों नें उन्हें गूंगी गुड़िया कहकर खारिज किया था. जब पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश बना तो पूरी दुनिया ने उनकी दमदार शख्सियत मान ली थी. इंदिरा ने अमेरिका को भी आंखें दिखाई थीं और जिसका नतीजा देश में हरित क्रांति के तौर पर हुआ था.
Image
Caption
बांग्लादेश में 2008 से लगातार शेख हसीना की अवामी लीग की सरकार है. उन्हें राजनीतिक रूप से अस्थिर बांग्लादेश में स्थिरता लाने, आर्थिक विकास को मज़बूती देने और धार्मिक कट्टरवाद पर शिकंजा कसने का श्रेय जाता है. उनके नेतृत्व में 14 साल में बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में हर साल औसतन 6 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसी दौरान बांग्लादेश, चीन के बाद रेडिमेड कपड़ों का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश बना है.
Image
Caption
अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूरी दुनिया के लिए एक उम्मीद हैं. भारतीय मूल की हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति हैं और जो बाइडेन के मेडिकल चेकअप पर जाने के दौरान एक दिन के लिए उन्होंने बतौर राष्ट्रपति भी पद संभाला था. हैरिस की उपलब्धि इस लिहाज से महान है कि वह अफ्रीकी एशियाई मूल की हैं और उन्होंने अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास दर्ज किया है.