पाकिस्तान में इन दिनों गर्मी इस कदर कहर बरपा रही है कि लोग दिन में घर से निकलने से बच रहे हैं. पाकिस्तान के जैकबाबाद शहर में तो ताममान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां शनिवार को पारा 51 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा पहुंच गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि पूरी दुनिया में ये 2022 का सबसे गर्म तापमान रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
जैकबाबाद में ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड किए गए 50.7 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस गर्मी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. लोगों को घर से ना निकलने की सलाह दी गई है.
Image
Caption
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहने की संभावना है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि लोग बेवजह बाहर घर से बाहर न निकलें. इससे बीमार होने की संभावना है.
Image
Caption
पाकिस्तान मौसम विभाग के अनुसार, जैकबाबाद में मई के महीने में औसतन तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस होता है. लेकिन इस बार कुदरत का कहर ज्यादा ही बरस रहा है.
Image
Caption
वहीं, पाकिस्तान की कराची शहर में भी शनिवार को गर्मी ने रिकॉर्ड बनाया. यहां 14 मई का दिन पिछले दशक में सबसे ज्यादा गर्म रिकॉर्ड किया गया. PAk मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को कराची का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
Image
Caption
बता दें कि इससे पहले 2018 में पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित तुरबत को एशिया का सबसे ज्यादा गर्म शहर रिकॉर्ड किया गया था. यहां 49 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा तापमान पहुंच गया था.
Image
Caption
ब्रिटेन की लोबर यूनिवर्सिटी में क्लाइमेट साइंस के अस्टिटेंट प्रोफेसर टॉम मैथ्यूज का कहना है कि पाकिस्तान का जकोबाबाद ट्रॉपिक ऑफ कैंसर पर पड़ता है. जिसके कारण इसे सूरज की सीधी गर्मी झेलनी पड़ती है.
Image
Caption
अरब सागर की आद्र हवाओं के साथ मिलकर यहां का तापमान बहुत ही खतरनाक तरीके से बढ़ जाता है.