जिस देश की ललित मोदी ने नागरिकता ली है उसमें क्या खास है, आइए जानें. बता दें, ललित मोदी ने वानुआतु की नागरिकता ली है.
Slide Photos
Image
Caption
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि उन्हें पता चला है कि ललित मोदी ने वानुआतु की नागरिकता ले ली है. उनके खिलाफ चल रहे मामले कानून के मुताबिक जारी रहेंगें. ललित मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए ऐप्लिकेशन दिया है. इसकी नियमों के मुताबिक जांच होगी.'
Image
Caption
वानुआतु, दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र है. यह द्वीपसमूह ज्वालामुखीय मूल का है और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया से लगभग 1,750 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.
Image
Caption
वानुआतु की आबादी तीन लाख की है, यहां गोल्डन पासपोर्ट की योजना है. इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है. यहां ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती. ऑनलाइन आवेदन हो जाता है. 120 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है.
Image
Caption
बता दें, पिछले दो सालों में 30 अमीर भारतीयों ने वानुआतु की नागरिकता ली है. यहां न तो इनकम टैक्स देना होता है और न ही संपत्ति का कोई कॉरपोरेट टैक्स. यहां चीनी सबसे आगे हैं नागरिकता लेने में.
Image
Caption
ललित मोदी जिस देश की नागरिकता ले रहे हैं उसकी आबादी पुडुच्री से भी कम बताई जा रही है. ललित मोदी ने आईपीएल की शुरुआत की थी. 15 साल पहले भारत से ब्रिटेन भाग गए थे. हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगने वाले तमाम मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोपों को खारिज किया है.