किम जोंग उन ने पिता किम जोंग इल की 80वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोगों पर खूब सितम ढाया. कड़कड़ाती ठंड में लोगों को बिना दस्ताने और टोपी पहने श्रद्धांजलि देने के लिए खड़ा रखा गया था. इतना ही नहीं -15 डिग्री तापमान पर कुछ कलाकारों ने पूल में डांस परफॉर्मेंस दी थी. जानें उत्तर कोरिया के तानाशाह के सनक की कहानी.
Slide Photos
Image
Caption
उत्तर कोरिया के सैमजियन शहर में किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की 80वीं जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस दौरान किम जोंग इल की प्रतिमा के सामने तानाशाह किम जोंग उन ने भाषण दिया था. कड़कड़ाती ठंड में भी लोगों को खड़े होकर, बिना दस्ताने पहने और टोपी लगाए यह भाषण सुनना था. -15 डिग्री तापमान में लोगों ने ठिठुरते हुए भाषण सुना.
Image
Caption
हर साल किम जोंग इल के जन्मदिन को 'डे ऑफ शाइनिंग स्टार' के तौर पर मनाया जाता है. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम, आतिशबाजी और फ्लावर शो होते हैं. बताया जा रहा है कि लोगों ने बिना दस्ताने और टोपी पहने भाषण सुना जबकि किम के के लिए स्टेज के पास खास हीटर का इंतजाम था.
Image
Caption
किम जोंग इल की जयंती के कार्यक्रम के दौरान कई तरह की पाबंदियां लागू थीं. इस दिन को देश का राष्ट्रीय पर्व भी कहा जाता है. इससे पहले दिसंबर में तानाशाह की ओर से पिता की 10वीं बरसी पर भी कई पाबंदियां लगाई गई थीं. लोगों को 11 दिनों तक शोक में रहने का आदेश दिया गया था. यह भी कहा गया था कि इस दौरान रोने, हंसने, यहां तक की बच्चों के रोने पर भी पाबंदी थी.
Image
Caption
गला देने वाली ठंड में ओपन जगह पर कई तरह के परफ़ॉर्मेंस हुए थे. इस दौरान कलाकारों के कुछ ग्रुप ने पानी में परफॉर्मेंस दी. देश के कई और कलाकारों ने गीत-संगीत से जुड़े परफ़ॉर्मेंस दिए थे. उत्तर कोरिया में कलाकारों को परफ़ॉर्मेंस के जरिए तानाशाह और उनके पिता को सम्मान देना और धन्यवाद कहना जरूरी होता है.
Image
Caption
इस दौरान लाइट और आतिशबाजी शो भी खास आकर्षण होती है. किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल के देश के लिए किए गए कामों और जीवन के प्रति सम्मान दिखाने के लिए यह आयोजन होते हैं.