कोविड (Covid-19) संक्रमण के मामले दुनिया के कई देशों में तेजी से घट रहे हैं लेकिन मौत के आंकड़े 43 फीसदी तक बढ़े हैं. बीते एक सप्ताह में कोविड से होने वाली मौत के आंकड़े 43 फीसदी तक बढ़ गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मौत के आंकड़ों पर चिंता जाहिर की है.
Slide Photos
Image
Caption
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि जनवरी से लेकर मार्च 2022 तक कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. 2 सप्ताह में कुछ देशों में कोविड के मामले बढ़े भी हैं. 27 मार्च तक कोविड के नए मामलों में 14 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़े 43 फीसदी तक बढ़ गए हैं.
Image
Caption
अमेरिका और लैटिन अमेरिका में बढ़े कोविड संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़े हैं. यहां मृत्युदर भी बढ़ी है. वहीं भारत में कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है.
Image
Caption
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 6 क्षेत्रों में करीब 1 करोड़ नए केस सामने आए हैं. वहीं 45,000 लोगों ने संक्रमण के बाद जान गंवा दी है. कई क्षेत्रों में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. 4 क्षेत्र ऐसे हैं जहां कोविड से होने वाली मौत के आंकड़े थमते नजर आ रहे हैं.
Image
Caption
WHO ने चिंता जाहिर की है कि कई देशों ने कोविड टेस्टिंग की दर घटा दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि देशों को कोविड की स्थिति नियंत्रित करने के लिए लगातार कोशिशें करनी चाहिए और कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना चाहिए.
Image
Caption
WHO ने कहा है कि सही समय से टेस्टिंग और ट्रेकिंग ही कोविड महामारी को फैलने से बचा सकती है. महामारी को रोकने के लिए सही विश्लेषण जरूरी है.
Image
Caption
भारत, अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन ने कोविड प्रतिबंधों में व्यापक ढील दी है. इन देशों में कोविड टेस्टिंग रेट में भी गिरावट आई है. WHO ने चेतावनी दी है कि इससे नुकसान होगा. कोविड महामारी की ट्रैकिंग जरूरी है.
Image
Caption
ओमिक्रोन कई देशों में अब भी एक बड़ी समस्या है. दुनियाभर के 99.7 फीसदी संक्रमण के लिए यह वेरिएंट जिम्मेदार है. डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट से बना डेल्टाक्रोन वेरिएंट भी बेहद तेजी से फैल रहा है.