दुनिया के कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है. यूरोप के कुछ हिस्से में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, वहीं चीन के भी कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगा है. दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बढ़ते कोविड मामलों पर चिंता जाहिर की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि जब तक सभी देशों में टीकाकरण (Vaccination) नहीं हो जाता, तब तक दुनिया बढ़ते कोविड -19 संक्रमण और इसके सामने आ रहे नए वेरिएंट के साथ लड़ती रहेगी.
Slide Photos
Image
Caption
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि हम सभी महामारी (Pandemic) से निकलकर आगे बढ़ना चाहते हैं. जब तक सभी देशों में एक समान वैक्सीनेशन नहीं हो जाता है, तब तक हम संक्रमण फैलता रहेगा और अलग-अलग वेरएंट सामने आते रहेंगे.
Image
Caption
WHO ने हाल ही में कहा था कि वेस्टर्न पेसिफिक में बढ़ते संक्रमण के कारण पिछले हफ्ते वैश्विक स्तर पर नए कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हालांकि, कोविड-19 से होने वाली मौतों में गिरावट आई है. ट्रेडोस एडनम ने कहा कि कोविड -19 मामलों में वैश्विक वृद्धि जारी है.
Image
Caption
दुनिया में लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. इसकी वजह एशिया में महामारी का बढ़ता प्रकोप और यूरोप में ताजा लहर है. कई देशों में महामारी की शुरुआत के बाद से अब अधिक मौतें हो रही हैं. मौतों की यह आंकड़ा ओमिक्रॉन के फैलने से बढ़ा है. इसके साथ ही जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है, मौत का खतरा उनमें ज्यादा है.
Image
Caption
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि WHO का लक्ष्य इस साल के मध्य तक हर देश की 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन करना है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों और अन्य जोखिम वाले ग्रुपों को प्राथमिकता दी जाती है.
Image
Caption
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि हाई इनकम वाले देश बूस्टर डोज लगा रहे हैं. वहीं दुनिया की 1/3 आबादी का अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. कई देशों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद तेज है. नाइजीरिया में आपूर्ति स्थिर होने के बावजूद वैक्सीनेशन में वृद्धि हुई है. हाल ही में 12 मिलियन से अधिक नए साप्ताहिक मामले सामने आए हैं और मृत्यु दर में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Image
Caption
कोविड मामलों में आई अचानक गिरावट के बाद कई देशों ने प्रतिबंध खत्म कर दिए थे. एक बार फिर से मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अन्य देशों में कोविड-19 प्रोटोकॉल सबसे पहले खत्म हुए थे. इन्हीं देशों में कोविड के सब वेरिएंट बीए.2 ने चिंता बढ़ा दी है.