अमेरिका में कोरोना (Coronavirus) एक बार फिर पांव पसार रहा है. ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट की दस्तक ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक 22 राज्य ऐसे हैं जहां ओमिक्रॉन के मामले देखे गए हैं. अमेरिका में ओमिक्रॉन के कुल 43 केस हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इनमें से 34 लोग ऐसे हैं जिनका टीकाकरण पूरा हो चुका है. वहीं 14 ऐसे मरीज हैं जिन्हें वैक्सीन का बूस्टर डोज भी लग चुका है.
Slide Photos
Image
Caption
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित सिर्फ एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अब तक इससे कहीं भी मौत की खबर सामने नहीं आई है. ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्तियों में खांसी, थकान, अफनाहट या नाक बहने (Runny Nose) के लक्षण देखे जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस वेरिएंट पर चिंता जाहिर कर चुका है. वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि वैक्सीनेशन को भी यह वायरस बेअसर करने में सक्षम है. वायरस में 30 से ज्यादा म्युटेशन शामिल हैं जिसकी वजह से यह तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है.
Image
Caption
संक्रमित अमेरिकी मरीजों के बारे में पड़ताल करने पर यह बात सामने आई है कि कुछ मरीजों विदेश से आए थे, कुछ ने आसपास ही ट्रैवेल किया था तो कुछ लोग घर और पड़ोस में जाने के बाद संक्रमित हुए हैं. अमरिकी प्रशासन ने लोगों से टीकाकरण, मास्क, सैनिटाइजेशन, टेस्टिंग, क्वारनटीन और आइसोलेशन जैसे उपायों को अपनाने पर जोर दिया है.
Image
Caption
अमेरिका में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस 1 दिसंबर को सामने आया था. अमेरिका में इस सप्ताह औसतन 1,20,000 केस सामने आए हैं. यह एक सप्ताह पहले की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा है. अमेरिका अब न सिर्फ डेल्टा से जूझ रहा है बल्कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से भी जूझ रहा है. 99 फीसदी केस अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के हैं.
Image
Caption
पिछले महीने की तुलना में COVID-19 अस्पताल में भर्ती होने वालों में भी लगभग 40 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अमेरिका में औसतन 7,500 हर दिन लोग भर्ती हो रहे हैं. यह बीते सप्ताह से 15.9 फीसदी ज्यादा है.
Image
Caption
अमेरिकी में करीब 60 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. 51.7 मिलियन बूस्टर डोज भी लगाया जा चुका है. लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण अमरिका के लिए अब भी चिंता का विषय बना हुआ है. एक बात यह भी साफ हो गई है कि बूस्टर डोज के बाद भी ओमिक्रॉन वेरिएंट से लोग संक्रमित हो सकते हैं.