कोविड महामारी और Omicron के खतरे के बीच भी क्रिसमस के लिए लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. दुनिया भर में धूमधाम से यह त्योहार आज मनाया जा रहा है. दुनिया भर के चर्चों में आज सुबह प्रार्थना आयोजित की गई. तस्वीरों में देखें, दुनिया में कहां कैसा रहा क्रिसमस का आयोजन.
Slide Photos
Image
Caption
फ्रांस की राजधानी पैरिस में आज सुबह का यह नजारा है. लोगों ने चर्च में आकर सामूहिक प्रार्थना की और उसके बाद अपने घर लौटे. आज पेरिस की सड़कों पर हर ओर रोशनी, रंग और जगमगाहट है.
Image
Caption
श्रीलंका में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म को मानने वाले हैं. ईसाइयों की संख्या भी अच्छी है. हर साल की तरह इस साल भी श्रीलंका के सभी चर्चों को खूब अच्छी तरह सजाया गया. यह नजारा राजधानी कोलंबो के एक चर्च का है.
Image
Caption
क्रिसमस के मौके पर आधी रात को वेटिकन सिटी में हर साल की तरह Jesus के जन्म का उत्सव मनाया गया. इस दौरान सामूहिक प्रार्थना, गीत और दूसर सभी परंपराओं का पालन किया गया.
Image
Caption
हर साल क्रिसमस पर व्हाइट हाउस की सजावट देखने में दुनिया भर के लोगों की दिलचस्पी होती है. इस सा व्हाइट हाउस में क्रिसमस की सजावट की गई है. कोविड को देखते हुए पाबंदियां हैं लेकिन लोगों के लिए विजिटिंग टाइम में सजावट देखने की छूट दी गई है.
Image
Caption
क्रिसमस पर दूतावासों की सजावट भी देखने लायक होती है. दुनिया भर के दूतावास दफ्तरों को खूब अच्छी तरह सजाया जाता है. वॉशिंगटन में रूसी दूतावास की ऐसी सजावट रही.
Image
Caption
दुबई में बड़ी संख्या में प्रवासी रहते हैं. क्रिसमस पर वहां भी चर्चों को अच्छी तरह सजाया गया है और लोगों ने सुबह मास प्रेयर में हिस्सा भी लिया है.