कनाडा में ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन आज भी जारी है. इस बीच पीएम जस्टिन ट्रूडो परिवार सहित सीक्रेट लोकेशन पर हैं. इस बीच आज उन्होंने कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी है और कहा है कि वह आइसोलेशन में रहते हुए काम करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने आज संसद का भी घेराव किया है. कनाडा के पीएम आखिर कहां छुपे हैं?
Slide Photos
Image
Caption
कनाडा के प्रधानमंत्री ने आज ट्विटर पर जानकारी दी है कि आज सुबह कराए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि वह आइसोलेट रहते हुए काम करेंगे. पिछले सप्ताह ट्रूडो के बच्चों में से एक को कोरोना हो गया था. फिलहाल सुरक्षा कारणों से उन्हें परिवार के साथ सीक्रेट लोकेशन पर रखा गया है.
Image
Caption
कनाडा के हजारों ट्रक ड्राइवरों ने संसद का घेराव किया है. ट्रक ड्राइवर देश में कोविड वैक्सीन अनिवार्य करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच ट्रूडो ने आज फिर ट्वीट कर लोगों से वैक्सीन और बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया है.
Image
Caption
ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए ट्रूडो ने प्रदर्शनकारियों को मुट्ठी भर अराजकों का झुंड कहा है. बता दें कि किसानों के विरोध के वक्त जस्टिन ट्रूडो ने प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया था. उन्होंने भारत में हो रहे प्रदर्शन की खबरों को चिंताजनक करार दिया था.
Image
Caption
कुछ प्रदर्शनकारियों ने जस्टिन ट्रूडो के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है. प्रदर्शन के दौरान हिटलर की नाजी सेना के प्रतीक स्वास्तिक को भी लहराया है. कनाडा में इतने व्यापक स्तर पर हो रहे प्रदर्शन दुनिया भर के लिए चिंता की बात है. वैक्सीन और अनिवार्य मास्क के प्रति अब कई यूरोपीय देशों में भी विरोध होने लगा है. स्पेन, आयरलैंड समेत कई देशों ने अनिवार्य वैक्सीन की पाबंदी भी हटा दी है.
Image
Caption
कनाडा की संसद सोमवार से विंटर ब्रेक के बाद दोबारा कामकाज के रूटीन में लौट रही है. माना जा रहा है कि देशव्यापी प्रदर्शनों को देखकर जल्द ही संसद की ओर से कोई फैसला लिया जा सकता है.