अमेरिका में हथियारों की खरीद-फरोख्त बेहद आसान होने का नतीजा है कि लगभग हर किसी के पास हथियार मौजूद हैं. अमेरिका के एक फोटोग्राफर गैबरिल गैलिमबर्टी ने अपने प्रोजेक्ट 'The Ameriguns' के लिए कुछ ऐसी तस्वीरें खींची हैं जो अमेरिका के गन कल्चर का भयावह रूप दिखाती हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक-एक परिवार के पास दो चार नहीं, सैकड़ों-हजारों की संख्या में बंदूकें मौजूद हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हाल ही में अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना में कई बच्चों की जान चली गई. इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने अमेरिका के प्रशासन और राष्ट्रपति जो बाइडन तक को चिंता में डाल दिया है. उन्होंने देश में हथियारों की समस्या पर चिंता जताई है. धीरे-धीरे ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि अमेरिका में हथियारों की संख्या आम लोगों की संख्या से भी ज्यादा हो सकती है.
Image
Caption
44 साल के जोएल और लिन टेक्सास के ऑस्टिन इलाके में रहते हैं . उनके पास हथियारों की भरमार है. अपने बच्चों के साथ रहने वाले इस कपल के पास सैकड़ों हथियार हैं. इनमें पिस्टल, शॉटगन, राइफल, स्नाइपर, AK-47 और स्टेन गन समेत लगभग हर कैटगरी की बंदूकें मौजूद हैं. अमेरिका में बंदूक खरीदना अब ज़रूरत से ज्यादा शौक बनता जा रहा है.
Image
Caption
कैटी की उम्र 41 साल है. पहले वह कैलिफोर्निया में रहती थीं. कैलिफोर्निया में हथियार खरीदने और रखने के नियम काफी सख्त हैं. यही वजह थी कि कैटी ने कैलिफोर्निया छोड़ दिया और टेक्सास में आकर रहने लगीं. कैटी के पास स्नाइपर और AKM सीरीज की दर्जनों बंदूकें मौजूद हैं.
Image
Caption
एक अनुमान के मुताबिक, अमेरिका में 37 से 39 करोड़ हथियार मौजूद हैं. अमेरिका की जनसंख्या के हिसाब से देखें तो लगभग हर नागरिक के पास कम से कम एक हथियार मौजूद है. टेक्सास जैसे राज्यों में नियमों में सख्ती ने होने की वजह से यहां पर लोगों के पास सैकड़ों-हजारों की संख्या में हथियार मौजूद हैं. यही वजह है कि इन इलाकों में गोलीबारी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं.
Image
Caption
एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों के पास हथियारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से साल 2020 में ही गोलीबारी की घटनाओं में 20,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. ज्यादातर घटनाओं में एक या दो शख्स अचानक किसी सार्वजनिक जगहों पर घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
Image
Caption
नियमों में सख्ती ने होने की वजह से अमेरिका में हथियार रखना और खरीदना बेहद आसान है. कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. अमेरिका में हथियार बनाने वाली कंपनियां भी बहुतायत में हैं. इन सब वजहों के चलते वहां पर ज्यादातर लोग न सिर्फ़ हथियार रखते हैं बल्कि वे एक से ज्यादा हथियार रखते हैं. उत्तरी अमेरिका की अपेक्षा, हथियार रखने वालों की संख्या दक्षिणी अमेरिका में ज़्यादा है.
Image
Caption
अमेरिका में गन कल्चर की शुरुआत लगभग 230 साल पहले हुआ. 1791 में अमेरिका के संविधान में हुए दूसरे संशोधन के तहत आम नागरिकों को हथियार खरीदने और रखने का हक दिया गया. उस समय अमेरिकी का हालत पतली थी और कोई स्थायी फोर्स नहीं थी. यही वजह थी कि लोगों को हक दिया गया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हथियार खरीदें.
Image
Caption
आंकड़ों की मानें तो अमेरिका में बंदूक से हुई हिंसा की घटनाओं में पिछले 50 सालों में 15 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है. यह संख्या 1776 में अमेरिका की आजादी के बाद से पिछले करीब 250 सालों में अमेरिका के सभी युद्धों में मारे गए कुल सैनिकों की संख्या से भी काफी ज्यादा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में हर दिन औसतन 53 लोगों की मौत बंदूक की वजह से होती है. इसी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 79% हत्याएं बंदूकों से की जाती हैं.
Short Title
America Gun Culture: दो-चार नहीं बंदूकों का जखीरा रखते हैं अमेरिकी, देखें PHOTOS