डीएनए हिंदी: साल 2022 में दुनिया के अलग-अलग देशों के सामने कई तरह की चुनौतियां खड़ी हुईं. श्रीलंका जैसा छोटा सा देश आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझा तो दुनिया पर राज कर चुके ब्रिटेन में तीन बार प्रधानमंत्री ही बदल दिए गए. ईरान में महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया. पाकिस्तान में गठबंधन टूटा और इमरान खान सत्ता से बाहर हो गए. एलन मस्क ने ट्विटर खरीदकर खूब तमाशा किया तो क्वीन एलिजाबेथ के निधन से दुनिया दुखी हुई. फीफा वर्ल्डकप जीतकर लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना का दशकों का सूखा खत्म किया. वहीं, लाखों लोगों की नौकरियां गईं और खराब अर्थव्यवस्था ने दुनिया के लगभग हर देश को परेशान किया.
रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी
साल 2022 की शुरुआत में ही रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू हो गया. यूक्रेन NATO का सदस्य बनना चाहता था लेकिन रूस इसका विरोध कर रहा था. रूस का मानना है कि अगर यूक्रेन नाटो में शामिल हो जाता है तो पश्चिमी देशों की पहुंच उसकी सीमा तक हो जाएगी. इसी वजह से शुरू हुआ युद्ध अभी तक जारी है. दोनों देशों के हजारों सैनिक मारे गए हैं. करोड़ों-अरबों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. अर्थव्यवस्था चरमरा गई है लेकिन युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिमी देश यूक्रेन का साथ भी दे रहे हैं लेकिन रूस अपने हमले रोकने को तैयार नहीं है.
यह भी पढे़ं- चीन में करोड़ों कोरोना केस, फिर भी 3 साल बाद किया ये काम, क्या है ड्रैगन की मंशा
ईरान में हिजाब के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
ईरान में महसा अमीनी नामक युवकी को देश के हिजाब कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. दरअसल, तेहरान से बाहर रहने वाली महसा अमीनी ने हिजाब नहीं पहना था. मोरैलिटी पुलिस ने उनको इस कदर पीटा की पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हो गई. इसके बाद से ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए. महसा अमीनी के लिए न्याय मांगने उतरी महिलाओं ने अपने हिजाब हटा दिए और सार्वजनिक तौर पर उन्हें हवा में उछाल दिया. ये प्रदर्शन अभी भी चल रहे हैं और महिलाएं हिजाब प्रथा बंद करवाने पर आतुर हैं.
यह भी पढे़ं- पुतिन की हॉट और खूबसूरत जासूस, हुस्न का जलवा दिखाकर उगलवा लेती थी सारे राज
इमरान खान हुए सत्ता से बाहर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्षी एकजुट हुआ और उनके गठबंधन सहयोगियों ने समर्थन वापस ले लिया. मजबूर होकर इमरान खान को सरकार से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद संयुक्त विपक्ष ने मिलकर सरकार बनाई और शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बने. बाद में एक मामले में दोषी पाए गए इमरान खान के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी गई.
श्रीलंका आर्थिक संकट
गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में अप्रैल-मई में हिंसक प्रदर्शन होने लगे. खाने-पीने की चीजों और डीजल-पेट्रोल जैसी चीजों के लिए तरसती जनता ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के घर पर हमला बोल दिया. नतीजा यह हुआ कि महिंदा राजपक्षे और गोटबाया राजपक्षे को श्रीलंका छोड़कर भागना पड़ा. बाद में राजनीतिक अस्थिरता को खत्म किया गया और दिनेश गुनावर्धने श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने. इसके अलावा, रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति बने हैं.
यह भी पढ़ें- 2022 की खास राजनीतिक घटनाएं, शिंदे ने किया खेल, चाचा शिवपाल का भतीजे से हुआ मेल
भारतवंशी ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी सरकार के मंत्रियों ने ही विद्रोह कर दिया. खराब अर्थव्यवस्था और तमाम आरोपों के बीच बोरिस जॉनसन पर दबाव बढ़ा तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया. बोरिस जॉनसन की जगह पर लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनीं. हालांकि, आर्थिक हालात इतने बुरे थे कि लिज ट्रस हालात संभाल नहीं सकीं और उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया. इसके बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए.
Twitter के मालिक बने एलन मस्क
मशहूर कारोबारी और टेस्ला और SpaceX जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter को खरीद लिया. इसके बाद वह कंपनी की CEO बन गए. हालांकि, एक ट्विटर पोल में उन्होंने पूछा है कि क्या उन्हें यह पद छोड़ देना चाहिए. लोगों ने कहा कि हां छोड़ देना चाहिए. अब एलन मस्क ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा भी देने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Bomb Cyclone क्या है, अमेरिका में -11 डिग्री तक पहुंच जाएगा तापमान, समझिए कितना है खतरा
क्वी एलिजाबेथ-2 का निधन
ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-2 का 96 साल की उम्र में 8 सितंबर 2022 को निधन हो गया. वह इस पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाली शख्स बनीं. एलिजाबेथ के निधन के बाद भारत समेत तमाम देशों में एक दिन का शोक रखा गया. महारानी के निधन के बाद उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स 3 यूनाइटेड किंगडम के नए शासक बन गए हैं.
टेक कंपनियों में खूब हुई छंटनी
साल 2022 में टेक कंपनियों में जमकर छंटनी हुई. गूगल, ऐमजॉन, ट्विटर और ऐपल समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने कुल मिलाकर लाखों लोगों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अनुमान है कि यह छंटनी 2023 में भी जारी रहेगी क्योंकि कोविड के प्रभावों और रूस यूक्रेन युद्ध के चलते दुनिया की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा है और उसके उबरने में अभी समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें- YearEnder 2022: हिजाब विवाद से मोरबी हादसे तक, पढ़ें साल भर की 10 बड़ी राष्ट्रीय घटनाएं
इंडोनेशिया की भगदड़ में 174 लोगों की मौत
इंडोनेशिया में हुए एक फुटबॉल मैच के दौरान हुए हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. 1 अक्टूबर को इंडोनेशिया के पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच खेले गए मैच में अरेमा की हार हुई. दो दशक में ऐसा पहली बार हुआ था कि अरेमा, पेरसेबाया से हारा हो. हार से गुस्साए फैन्स ने स्टेडियम में हंगामा कर दिया. इसके बाद भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 174 लोगों की जान चली गई. बा में लोगों ने सड़कों पर भी तोड़फोड़ और आगजनी की.
FIFA वर्ल्ड कप में जीता अर्जेंटीना
फुटबॉल का विश्वकप यानी फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस बार कतर में खेला गया. इस बार का FIFA वर्ल्ड काफी उतार चढ़ाव भरा रहा और दिग्गज मानी जाने वाली ब्राजील की टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई. फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला गया. फाइनल मैच इतना रोमांचक रहा कि एक्सट्रा टाइम में भी नतीजा नहीं निकला. पेनल्टी शूटआउट में बाजी अर्जेंटीना के हाथ लगी. इस बार अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लिओनेल मेसी ने विश्वकप जीतकर अपने देश का दशकों का इंतजार खत्म किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रूस और यूक्रेन में शुरू हुआ युद्ध, दाने-दाने को तरसा श्रीलंका, पढ़ें साल 2022 की अंतरराष्ट्रीय घटनाएं