डीएनए हिंदी: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की है. यह बाइडन के साथ उनकी पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी. यह मुलाकात दो महाशक्तियों के बीच बढ़ते तनाव के समय हुई है. बहुप्रतीक्षित बैठक इंडोनेशिया में विश्व नेताओं के 20 शिखर सम्मेलन के समूह के बीच हुई हैं जिसमें शी जिनपिंग ने अपने पुराने दोस्त रूस के परमाणु हमले की धमकियों पर रूस को ही झटका दिया है.
बाइडन और शी की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी-अपनी प्राथमिकताओं और इरादों के बारे में खुलकर बात की. वहीं बिडेन और शी ने यूक्रेन पर रूस के परमाणु खतरों की भी निंदा की और कहा कि परमाणु युद्ध कभी नहीं लड़ा जाना चाहिए क्योंकि यह मानव अस्तित्व के लिए एक बड़ा खतरा है.
अमेरिका के White House में होगी 19वीं शादी, जो बाइडन की पोती नाओमी रचाएंगी ब्याह
चीनी राष्ट्रपति ने बाइडन से मुलाकात के दौरान कहा है कि दुनिया उनके और बाइडन के बीच हो रही मुलाकात पर ध्यान दे रही है. दोनों प्रमुख देशों के नेताओं के रूप में हमें अमेरिका-चीन संबंधों के लिए सही दिशा तय करने की जरूरत है. हमें द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए सही दिशा खोजने की जरूरत है.
उन्होने कहा है कि दुनिया उम्मीद करती है कि चीन और अमेरिका रिश्ते को ठीक से संभालेंगे. शी ने कहा है कि हमारी बैठक ने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है. इसलिए हमें विश्व शांति के लिए और अधिक आशा लाने, वैश्विक स्थिरता के लिए अधिक विश्वास और आम विकास को मजबूत प्रोत्साहन देने के लिए सभी देशों के साथ काम करने की आवश्यकता है.
UK की जासूसी करवा रहे हैं व्लादिमीर पुतिन, रिपोर्ट में रूसी राष्ट्रपति पर लगे बड़े आरोप
शी जिनपिंग का यह रूस को लेकर बयान बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान या अब तक चीन ने रूस के खिलाफ कोई भी नेगेटिव बात नहीं कही है. ऐसे में आज जब बाइडन से चीनी राष्ट्रपति मिल रहे थे, तो उनका फोकस चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव को कम करना था जिससे फिर से आर्थिक स्थिति भी सामान्य हो सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाइडेन से मुलाकात के बाद 'पक्के दोस्त' पर भड़के शी जिनपिंग, परमाणु हमले की धमकियों को ठहराया गलत