Albert Einstein: हाल ही में एक ऐतिहासिक पत्र नीलामी में रिकॉर्ड 32 करोड़ रुपये में बिका है, इस पत्र में महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की वैज्ञानिक चेतावनियों को एक बार फिर से दुनिया के सामने पेश करने का काम किया है. यह पत्र 1939 में आइंस्टीन द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट को लिखा गया था, जिसमें उन्होंने परमाणु हथियारों के संभावित खतरे के बारे में जानकारी दी थी. द्वितीय विश्व युद्ध में ही अमेरिका ने जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम गिराए थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति को चेताया था 

इस पत्र में आइंस्टीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति को बताया था कि जर्मनी परमाणु हथियारों पर काम कर रहा है और उन्होंने इसे लेकर अमेरिकी सरकार को भी सतर्क किया था. पत्र में बताया गया कि हालिया अनुसंधानों के अनुसार, यूरेनियम को एक नए ऊर्जा स्रोत में परिवर्तित किया जा सकता है, जिसे अत्यधिक शक्तिशाली विस्फोटक बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही, उन्होंने अमेरिका को परमाणु फ्यूजन पर अनुसंधान करने और बम विकसित करने की सलाह भी दी थी.


यह भी पढ़ें: Mpox के टीके के इस्तेमाल की WHO ने दी मंजूरी, इस देश में सबसे पहले होगा Vaccination  


द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान लिखा गया था पत्र 

इस पत्र को नीलाम करने वाली कंपनी क्रिस्टीज के वरिष्ठ विशेषज्ञ पीटर क्लारनेट ने इसे इतिहास के सबसे प्रभावशाली पत्रों में से एक बताया. यह पत्र 1939 की गर्मियों में लिखा गया था और 2002 में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर पॉल एलन ने इसे 21 लाख डॉलर में खरीदा था. इसके पहले मालिक प्रकाशक मैल्कम फॉर्ब्स थे, जिन्होंने इसे हंगरी के भौतिक विज्ञानी लियो जिलार्ड से प्राप्त किया था.


यह भी पढ़ें: US चुनाव में बॉलीवुड तड़का, 'नाचो नाचो' गाने पर हो रहा Kamala Harris का चुनावी प्रचार


बाद में आइंस्टीन को हुआ था अफसोस

ध्यान देने योग्य बात यह है कि जिलार्ड ने इस पत्र को लिखा था, जिस पर आइंस्टीन ने हस्ताक्षर किए थे. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका द्वारा जापान के नागासाकी और हिरोशिमा पर परमाणु बमों के उपयोग के बाद, आइंस्टीन ने परमाणु हथियारों के उपयोग पर गहरा अफसोस प्रकट किया था और वो इसे सही मानते नहीं थे.गौरतलब है की अमेरिका द्वारा किया गया इस परमाणु हमले में करीब दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.जबकि दशकों बाद तक उसके प्रभाव वहां दिखते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
world news us albert einstein signed letter sold in auction32 crore where he mentioned atomic weapons warning
Short Title
32 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ आइंस्टीन का लेटर, जानें क्या है पूरा माजरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Albert Einstein
Date updated
Date published
Home Title

32 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ आइंस्टीन का लेटर, जानें क्या है पूरा माजरा

Word Count
419
Author Type
Author