एक दोस्त की असली परीक्षा तभी होती है जब दोस्त मुश्किल में हो. बहुत कम ही दोस्ती की ऐसी मिसाल देखने को मिलती है जहां दोस्त अपनी दोस्ती निभाने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं. हाल ही में दोस्ती की मिसाल का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. ब्रिटेन में एक महिला ने अपने 16 दोस्तों के साथ मिलकर न्यूड कैलेंडर तैयार किया. इसका मकसद था 32 लाख रुपये जमा करना ताकि एक पीड़ित का इलाज कराया जा सके.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, इंग्लैंड के साल्टाश की रहने वाली 32 साल की जेसिका रिग्स न्यूरो-क्रैनियो-वर्टेब्रल सिंड्रोम-फिलम नाम की एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी में रीढ़ की हड्डी से जुड़े फाइबर्स पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे जेसिका लकवे का शिकार हो सकती हैं. ऐसे में जेसिका ने बड़े अनोखे अंदाज में पैसे जमा करने का आडिया खोजा.
ये भी पढ़ें-दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को भारी पड़ा मार्शल लॉ, संसद में महाभियोग की मंजूरी के बाद छिना पद
जेसिका ने बताया कि उनके इलाज के लिए उन्हें स्पेन जाना पड़ेगा, जहां इस बीमारी के लिए खास उपचार उपलब्ध है. लेकिन इसकी खर्च करीब 32 लाख रुपये है, जो जेसिका के लिए जुटाना आसान नहीं था. जेसिका ने बताया कि उनकी दोस्त ने एक बार मजाक में कहा था, 'हमें न्यूड रहना पसंद है.' इसी बात से प्रेरित होकर जेसिका ने कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' से आइडिया लिया.
इलाज के लिए कराया न्यूड फोटोशूट
उन्होंने अपनी 16 दोस्तों के साथ न्यूड पोज देते हुए एक कैलेंडर तैयार किया और उसे बेचकर फंड इकट्ठा किया. मिली जानकारी के मुताबिक, इससे अब तक उन्होंने 21 लाख रुपये इकट्ठे कर लिए हैं. सोशल मीडिया पर इस फोटो शूट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जेसिका ने मिरर न्यूज से बात करते हुए कहा, 'यह सिर्फ पैसा जुटाने का तरीका नहीं था. मैं चाहती हूं कि मेरे इस कदम से लोगों को यह सीख मिले कि यह आजादी और आत्मविश्वास का प्रतीक है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दोस्ती की खातिर करवाया न्यूड फोटोशूट, दोस्त के इलाज के लिए जुटाए पैसे