India-US Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 21 मिलियन डॉलर की कथित अमेरिकी फंडिंग (USAID) पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले पर हैरानी जताते हुए कहा कि अमेरिका भारत को ऐसी फंडिंग क्यों देगा, जबकि भारत खुद आर्थिक रूप से मजबूत देश है. ट्रंप ने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रति अपना सम्मान भी व्यक्त किया.
भारत को पैसे देने की जरूरत नहीं
ट्रंप ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, भारत के पास बहुत पैसा है. हमें उन्हें 21 मिलियन डॉलर देने की क्या जरूरत? यह पूरी तरह से समझ से बाहर है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि भारत उन देशों में से एक है, जो अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं. ऐसे में इस तरह की किसी फंडिंग का औचित्य नहीं बनता.
अमेरिकी चुनावों और भारत की भूमिका पर टिप्पणी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने देश के चुनावी खर्चों का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका में चुनाव प्रचार के लिए करोड़ों डॉलर खर्च किए जाते हैं. उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि अमेरिकी चुनाव में 500 मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं. अगर हमारे मतदाता बिना किसी बाहरी मदद के इतने उत्साहित हो सकते हैं, तो भारत में पैसों की जरूरत क्यों होगी?
#WATCH | US President Donald Trump says, "Why are we giving $21 million to India? They have a lot more money. They are one of the highest taxing countries in the world in terms of us; we can hardly get in there because their tariffs are so high. I have a lot of respect for India… pic.twitter.com/W26OEGEejT
— ANI (@ANI) February 18, 2025
टैरिफ और व्यापारिक संबंधों पर ट्रंप का रुख
ट्रंप ने इस मौके पर भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों पर भी बात की. उन्होंने भारत में अमेरिकी उद्योगों के लिए मौजूद चुनौतियों पर जोर देते हुए कहा, हम भारत में शायद ही व्यापार कर पाएं, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौतों और कस्टम ड्यूटी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं.
भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रभाव?
ट्रंप के इस बयान से यह सवाल उठता है कि उनके कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंध किस दिशा में आगे बढ़ेंगे. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं और भारत के साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखना चाहते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Donald Trump
भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दें? चुनावी फंडिंग पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, PM मोदी को लेकर कही ये बात