कनाडा में राजनीतिक उथल-पुथल तेज हो गई है. पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद पीएम पद के लिए कई नाम सामने आए हैं. हालांकि, इसी बीच भारतीय मूल की अनीता आनंद इस रेस से बाहर हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए ये एलान किया है कि वो प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं. उन्होंने रृकहा कि वो ओंटारियो के ऑकविले से सांसद के रूप में देश में होने वाला अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी. अनीता आनंद को जस्टिन ट्रुडो के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है था. हालांकि, अब वो इस रेस से बाहर हैं.
अनीता आनंद ने किया एलान
अनीता आनंद ने अपने बयान में कहा कि जिस प्रकार ट्रूडो ने अपने आगे के जीवन का फैसला कर लिया है उसी प्रकार मैं भी आगे के सफर के बारे में सोच रही हूं. उन्होंने एलान कर दिया है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसके साथ ही उन्होंने अगला चुवान भी न लड़ने की बात कही है. अनीता के साथ ही दो अन्य प्रमुख नेता विदेश मंत्री मेलानी जोली और वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर होने का फैसला लिया है.
Please see my statement. pic.twitter.com/UePgtYFUHJ
— Anita Anand (@AnitaAnandMP) January 11, 2025
ये भी पढ़ें-Los Angeles Fire: जंगलों में लगी आग में खाक हुईं 12,000 इमारतें खाक, अब तक 16 की मौत
उन्होंने एक्स पर लिखा, अब जब प्रधानमंत्री ने अपने अगले अध्याय की शुरुआत का निर्णय लिया है, तो मैंने भी तय किया है कि मेरे लिए भी यह सही समय है. मैं अब अपने पुराने पेशेवर जीवन में, जो शिक्षण, अनुसंधान और सार्वजनिक नीति विश्लेषण से जुड़ा था, लौटना चाहती हूं.
कौन होगा अगला हकदार
ट्रुडो के पीएम पद से इस्तीफे की पेशकश के बाद चार नेताओं क्रिस्टिया फ्रीलैंड, डोमिमनिक लेब्लांक, मार्क जोसेफ और मेलानी जोली का नाम सामने आया था. लेकिन बाद में भारतीय मूल की अनीता आनंद का नाम भी सुर्खियों में था. पर इन पांच नेताओं में से मेलानी जोली, डोमिमनिक लेब्लांक और अनीता आनंद ने पीएम पद की दावेदारी से खुद को बाहर कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Canada PM की रेस से बाहर हुईं भारतीय मूल की अनीता आनंद, जानें कौन होगा जस्टिन ट्रूडो की जगह कुर्सी का हकदार