Who is Vivian Jenna Wilson: 20 साल की विवियन जेना विल्सन (20) के लिए एलन मस्क की बेटी होने का तमगा कोई गर्व की बात नहीं है. वास्तव में दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की बेटी अपने पिता से किसी भी तरह से जुड़ना नहीं चाहती है. विवियन एक ट्रांस इंफ्लुएंसर हैं. साल 2020 में उन्हें मस्क की तरफ से कोई भी वित्तीय सहायता मिलनी बंद हो गई थी. तब से वे फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हैं और मस्क के पैसे पर निर्भर नहीं है. 

कुछ सालों पहले तक, विवियन जैवियर अलेक्सजेंडर मस्क के नाम से जानी जाती थीं, जिन्हें अपना नाम और जेंडर बदलने के लिए कानूनी सहारा लिया. यह बताया गया कि उसने कहा कि वह अब किसी भी तरह से, आकार या रूप में अपने जैविक पिता से संबंधित नहीं रहना चाहती. बता दें, विवियन की मां एक कनाडाई लेखक जस्टिन विल्सन हैं, जिन्होंने साल 2020 में मस्क से शादी की थी और 2008 तक तलाक होने तक यह शादी चली. 

मस्क का बेटी को लेकर रुख

मस्क पिछले दो दशकों में 14 बच्चों के पिता बने हैं. उन्होंने अक्सर गिरती जन्म दर के बारे में बात की और समाज पर इसके नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया है. टेस्ला के संस्थापक, मस्क ने साल 2024 में दिए एक इंटरव्यू में विवियन के बारे में कहा था, 'मैंने शुरुआत में अपना बेटा खो दिया.' उन्होंने विवियन को लेकर कहा कि वह वोक माइंड वायरस के लोगों द्वारा मार गई है.' इसी इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि विल्सन का जेंडर बदलना ही उनका कंजरवेटिव राजनीति में आने के लिए प्रेरणा बना. उन्होंने कहा, 'मैंने उसके बाद वोक माइंड वायरस को नष्ट करने की कसम खाई, और हम कुछ प्रगति कर रहे हैं.'

बेटी का मां के प्रति प्यार

विवयन अक्सर अपने पिता के खिलाफ बोलती दिखती हैं और साल 2020 से उनसे बात नहीं की है. वोग के एल्ला युर्मैन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मैं मेरे दिमाग में किसी को भी इतनी जगह नहीं दे रही हैं. मेरे दिमाग में केवल एक ही चीज स्वतंत्र रूप से रहती है, वह है आत्म ज्ञान.'


यह भी पढ़ें - Elon Musk की कंपनी 'एक्स' ने भारत सरकार पर लगाया कंटेंट ब्लॉक करने का आरोप, कर्नाटक HC में किया मुकदमा


 

टीन वोग के साथ इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां के बारे में भी बताया कि जब वे विवियन ट्रांसजेंडर बन गईं तब उनकी मां उनका सपोर्ट किया. साथ ही विवियन ने कहा कि उनके पिता उतने सपोर्टिव नहीं हैं, जितनी उनकी मां. विवियन भाषा की पढ़ाई के लिए अमेरिका से टोक्यो चली गई हैं. 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is Vivian Jenna Wilson who refused to accept Elon Musk as her father America news Transgener news
Short Title
कौन हैं विवियन जेना विल्सन जिसने Elon Musk को अपना पिता मानने से इंकार कर दिया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मस्क
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं विवियन जेना विल्सन जिसने Elon Musk को अपना पिता मानने से इंकार कर दिया
 

Word Count
446
Author Type
Author