रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बन गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद उषा चिलुकुरी वेंस का नाम खूब चर्चा में आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते है कि ये कौन हैं और इनका भारत से क्या नाता है. उषा चिलुकुरी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी हैं. चिलुकुरी अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सेकंड लेडी बनाने वाली हैं.
भारत से क्या है रिश्ता
चिलुकुरी का भारत से खास कनेक्श है. ये भारत के आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती है. चिलुकुरी वेंस भारतीय-अमेरिकी हैंअं. हालांकि इनका जन्म कैलिफोर्निया में ही हुआ था. ऊषा के पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर और माता एक जीवविज्ञानी है. ऊषा का पालन-पोषण सैन डिएगो के उपनगरीय इलाके में हुआ है.
इसलिए गए थे अमेरिका
ऊषा के माता-पिता लक्ष्मी और राधाकृष्ण चिलुकुरी आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले पामर्रु गांवरहने वाले थे. ये साल 1986 में रोजगार के सिलसिले से अमेरिका चले गए थे. अभी तक बेटी का जन्म हो चुका था, इसलिए फिर ऊषा ने आगे की पढ़ाई अमेरिका से ही की. ऊषा चिलुकुरी ने अपनी स्कूलिंग भी यहां के माउंट कार्मेस स्कूल से की है। स्कूलिंग खत्म करने के बाद उषा ने येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में बीए और कैंब्रिज से माडर्न हिस्ट्री में एमफिल किया.
यह भी पढें-'झूठ बोलने वाले को वोट क्यों?' CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर सोरेन-खरगे का पलटवार
2014 में की शादी
ऊषा चिलुकुरी ने ग्रैजुएट होने के साल भर बाद उषा ने साल 2014 में जेडी वेंस से अमेरिका के केटकी में हिन्दू रीती-रिवाज से शादी कर ली। उषा और जेडी वैंस के तीन बच्चे भी हैं, जिनमें दो बेटे इवान और विवेक है। वहीं एक बेटी है, जिसका नाम मिराबेल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
कौन हैं अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी Usha Chilukuri Vance?, क्या है भारत से नाता