सीरिया में 2011 से गृहयुद्ध चल रहा है. तब से राष्ट्रपति बशर अल के खिलाफ विद्रोह शुरू हो गया था. पिछले एक दो हफ्तों में विद्रोहियों ने ऐसे हमले किए जो एक के बाद एक सीरियाई शहर अपने नाम करते हुए सीरिया की राजधानी दमिश्क तक पहुंच गए हैं. अब विद्रोहियों ने दमिश्क को घेर लिया है जिसके बाद 24 साल तक सीरीया के राष्ट्रपति रहे बशर परिवार समेत देश छोड़ कर भाग गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं बशर अल असद.
कौन हैं बशर अल-असद?
साल 2000 से सीरिया के राष्ट्रपति रहे बशर अल-असद का जन्म 11 सितंबर 1965 को सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुआ था. वो देश के पूर्व राष्ट्रपति हाफिज अल-असद के बेटे हैं. वे अपने पिता की दूसरी संतान थे, बशर अल-असद कुल पांच भाई-बहन थे जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है. अपने बड़े भाई बासिल अल-असद की मौत के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. इसके पहले उन्होंने दमिश्क यूनिवर्सिटी से मेडिसिन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी और सेना में डॉक्टर बन गए. इसके बाद वे लंदन में नेत्र रोग विशेषज्ञ भी बने.
ये भी पढ़ें-Syria War: सीरिया में तख्तापलट! राजधानी दमिश्क में बागियों का कब्जा, सड़कों पर तोप से जश्न
2011 में बशर का सीरिया में ही विरोध इतना बढ़ गया कि सेना को इसे कुचलना पड़ा और और यहां से बशर की छवि एक निर्मम तानाशाह की बन गई. ऐसे में उनके विद्रोहीयों की संख्या लगातार बढ़ती गई. सीरिया में गृहयुद्ध की शुरुआत हो गई. 2011 में अरब स्प्रिंग के दौरान जब सीरिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू हुए, तो असद ने इसे रोकने के लिए सेना का सहारा लिया. ये जल्द ही गृहयुद्ध में बदल गया. इस युद्ध में 5 लाख से ज्यादा लोग मारे गए और आधी आबादी विस्थापित हो गई. इस दौरान असद ने प्रदर्शनकारियों को 'आतंकवादी' करार दिया और अपनी सैन्य कार्रवाइयों को उचित ठहराया. उन्होंने अपनी शक्ति बनाए रखने के लिए रूस और ईरान जैसे अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों का समर्थन भी लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
24 साल के शासन का हुआ अंत, जानें कौन हैं सीरिया के पूर्व शासक बशर अल असद