बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने PM पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया है. इन सका कारण हैं बांग्लादेश में भड़की हिंसा और छात्रों का प्रदर्शन. बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि वे जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे. इसमें नई सरकार को लेकर कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है. इन सभी के बाच छात्र सुर्खियों में है. इस छात्र का नाम नाहिद इस्लाम है. माना जा रहा है कि शेख हसीना को सत्ता से हटाने के पीछे इस शख्स की मेहनत है. 

कौन है नाहिद इस्लाम?
बांग्लादेश में हुए इस तख्तापलट के पीछे जिस शख्स की मेहनत हा वो है नाहिद इस्लाम. नाहिद इस्लाम ढाका यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र का छात्र है. स्टूडेंट लीडर नाहिद ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट भी है. साथ ही वो 'स्टूडेंट्स एगेंस्ट डिसक्रिमिनेशन' के को-ऑर्डिनेटर हैं. नाहिद आंदोलन का वो बड़ा चेहरा हैं जिसने प्रधानमंत्री को पद छोड़ने पर मजबूर कर दिया. 


ये भी पढ़ें-जानें कौन हैं शेख हसीना, बांग्लादेश की 'आयरन लेडी' को क्यों छोड़ना पड़ा देश?


नाहिद इस्लाम ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि 20 जुलाई की सुबह उसे हिरासत में लिया गया था. वह 24 घंटे तक गायब रहा था. लेकिन बाद में वह एक पुल के नीचे बेहोशी की हालत में मिला. उसने दावा किया कि बेहोश नहीं होने तक उसे पीटा गया. इससे पहले नाहिद के साथी आसिफ महमूद और अबू बकर को भी पुलिस उठा ले गई और उनके साथ मारपीट की. हालांकि, पुलिस ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है. साथ ही दावा किया कि उनकी सुरक्षा की वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया था. इसी बीच आंदोलन खत्म कराने को लेकर पुलिस ने उनसे वीडियो भी बनवाए. 

शेख हसीना ने छोड़ा पद 
दरअसल, नाहिद इस्लाम ने रविवार को एक भाषण दिया था जिसमें उसने अवामी लीग के कार्यकर्ताओं और नेताओं को आतंकवादी बताया था. उसने ये दावा किया कि इन्हें सड़कों पर तैनात किया गया है. उसने कहा कि अवामी लीग देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा करना चाहती है. हमारा  लक्ष्य केवल जीत है. इसकेबाद आलम ये रहा कि शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा साथ ही देश भी छोड़ना पड़ गया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who is Nahid islam student leader behind the Bangladesh protest against Sheikh Hasina
Short Title
कौन है नाहिद इस्लाम, जिसकी रणनीति ने रचा खेल, बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
who is Nahid islam
Date updated
Date published
Home Title

कौन है नाहिद इस्लाम, जिसकी रणनीति ने रचा खेल, बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट 
 

Word Count
392
Author Type
Author