सीरिया में लंबे समय से चल रहे गृह युद्ध अब अपने नतीजे पर पहुंच चुका है. सीरिया में तख्तापलट हो गया है. राष्ट्रपति असद अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग खड़े हुए है. लेकिन इन सबसे पीछ है कौन? इतने बड़े विद्रोह का मास्टरमाइंड कौन है जिसने 50 साल की असद हुकूमत को उखाड़ फेंका है. इस तख्तापलट के बाद सीरिया में नई ताकत का उदय हुआ है.
Hayat Tahrir al-Sham
इस्लामी समूह, हयात तहरीर अल-शाम (Hayat Tahrir al-Sham) को इस तख्तापलट के पीछे की सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है. इस संगठन को ब्रिटेन समेत कई देशों में एक आतंकी संगठन माना जाता है. इस संगठन का नेता का नाम है अबु मुहम्मद अल जुलानी. सीरिया में इस बदलाव के पीछे असद का ही हाथ है.
जुलानी ने किया ऐलान
दरअसल सीरिया के राष्ट्रपति के भागते हि जुलानी ने ऐलान किया था कि भविष्य हमारा है. अल-जोलानी, 42, एक सीरियाई नागरिक है. उसका जन्म सऊदी अरब के रियाद में हुआ था. 2003 में, इराक पर पश्चिमी सहयोगियों की विजय के बाद, वे अमेरिकियों को खदेड़ने के लिए लड़ रहे चरमपंथियों में शामिल हो गया था.
अलकायदा का सदस्य
इराक में जुलानी अलकायदा का सदस्य बना. 2019 में सीरिया में इस्लामिक स्टेट का नेतृत्व किया. इसे एक अंतराष्ट्रीय आतंकवादी माना जाता है. बता दें कि मुहम्मद अल जुलानी के सिर पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम है. हयात तहरीर अल-शाम (Hayat Tahrir al-Sham) यानी एचटीएस की बात करें तो ये एक आतंकी संगठन है जो कि ओसामा बिन लादेन और अलकायदा के समर्थन से जन्मा था.
लेकिन अब एचटीएस खुद को एक उदारवादी ताकत बताता है. उसका कहना है कि ये सिर्फ कट्टरपंथी इस्लामवादियों के लिए नहीं बल्कि सीरियाई लोगों के हित के लिए सत्ता कायम करना चाहता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन है सीरिया में तख्तापलट करने वाला अल जोलानी? जिसने 50 साल पुरानी असद हुकूमत का किया अंत