डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) सत्ता से बेदखल होने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. उनका आरोप है कि शहबाज शरीफ ने देश की आर्थिक स्थिति का नाश करने में अहम भूमिका निभाई है और वे राजनीतिक स्थिति के डांवाडोल होने के जिम्मेदार भी हैं. इमरान खान के निशाने पर शहबाज शरीफ हैं लेकिन अहम बात यह है कि इमरान खान के सत्ता में रहने के दौरान देश को उनके करीबियों ने खूब लूटा था. इसको लेकर अब एक बड़ा खुलासा भी हुआ है कि कैसे इमरान की पत्नी की भी इसमें बड़ी भूमिका है.
डेली पाकिस्तान नाम की एक रिपोर्ट के अनुसार फरहत शहजादी नाम की एक महिला को लेकर एक खुलासा हुआ है जो कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त हैं. इस महिला की शादी इकबाल गुर्जर से हुई थी. वह मोहम्मद हुसैन की बेटी है जिसका पूरा परिवार ही विदेश में बसा हुआ है. अहम बात यह है कि फराह के पति अहसान जमील गुज्जर पाकपट्टन के मेनका परिवार से आध्यात्मिक रूप से जुड़े हुए थे. इमरान खान की मौजूदा पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मेनका एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
Viral News: दो दिन बिना रुके, बिना कुछ खाए...बस करते रहे किस, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
फरहत साल 2009-10 के दौरान फरहत और बुशरा बीबी के बीच मुलाकात हुई थी और फरहत के पति की तरह ही बुशरा बीबी को भी काला जादू का रंग चढ़ा था. इसके बाद खास बात यह है कि बुशरा बीबी की इमरान खान से शादी में फरहत और उसके पति की अहम भूमिका थी. फराह का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया था जब असंतुष्ट PTI नेता अलीम खान और पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
बुशरा बीबी की करीबी पर पंजाब में पीटीआई सरकार के कार्यकाल के दौरान फैसलाबाद के विशेष आर्थिक क्षेत्र में एक जमीन खरीदने का आरोप लगाया था. अहम बात यह है कि इस जमीन की कीमत करीब 60 करोड़ भारतीय रुपये थी लेकिन फरहत को यह जमीन कौड़ियों के भाव में महज 8 करोड़ भारतीय रुपये में मिल गई थी. हालाँकि, भ्रष्टाचार-रोधी प्रतिष्ठान (ACE) ने हाल ही में उसके खिलाफ इस मामले को वापस ले लिया गया है.
केवल इतनी ही नहीं, उन पर पंजाब में नौकरशाही नियुक्तियों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने और नौकरशाहों से पैसा बनाने का भी आरोप लगाया गया है. हालांकि, तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनका बचाव किया और कहा कि वह 'राजनीतिक प्रतिशोध' की शिकार थीं. उन्होंने कहा कि फराह को उनकी पत्नी की करीबी दोस्त होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि जून 2022 में कुछ ऑडियो लीक ऑनलाइन सामने आए, जिसमें उन्होंने संपत्ति टाइकून मलिक रियाज़ और उनकी बेटी अंबर रियाज़ से बुशरा बीबी के लिए एक कीमती हीरे के उपहार की मांग की थी.
पकड़ी गई 'खूनी' मां, दो साल की बच्ची को पहले बुरी तरह पीटा फिर ठंड में मरने के लिए छोड़ा
माना जा रहा है कि उन्होंने इमरान खान की मदद से अनेकों भ्रष्टाचार किए थे जिससे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को एक बड़ा झटका लगा था. उनका तोशखाना उपहार बिक्री विवाद में भी नाम सामने आया है रहा है. जानकारों का कहना है कि जो घड़ी इमरान खान ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को उपहार के तौर पर दी थी, उस घड़ी की खरीद में भी फरहत की अहम भूमिका थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जब पाकिस्तान पर था इमरान खान का राज तो ये महिला लूट रही थी देश, जानें इसकी पूरी कहानी