डीएनए हिंदी: चीन में सबसे ताकतवर नेता शी जिनपिंग (Xi Jinping) हाउस अरेस्ट हो गए हैं. कभी कहीं खबर आ रही है कि चीन की सेना ने सरकार का तख्तापलट कर दिया है. शी जिनपिंग ही सत्ता से बाहर हो गए हैं. सोशल मीडिया पर चीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं. चीन ने अभी इस स्थिति पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बीच चीनी सेना के एक दिग्गज अधिकारी का नाम तेजी से उछल रहा है. दावा किया जा रहा है कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह लेने वाले हैं. .यह अधिकारी कोई और नहीं बल्कि चीनी की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सबसे सीनियर अधिकारियों में से एक ली कियाओमिंग हैं.

Fact Check: China में सेना ने कर दिया तख्तापलट? राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाउस अरेस्ट? जानिए क्या है सच्चाई

कौन हैं जिनपिंग को टक्कर देने वाले ली कियाओमिंग?

चीन की सेना में ली कियाओमिंग का कद बहुत प्रभावी है. वह एक बेहद ताकतवर सैन्य जनरल हैं, जिनके इशारे पर जवान कुछ भी कर सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि चीन में तख्तापलट होगा और शी जिनपिंग की जगह ली किओमिंग राष्ट्रपति बनेंगे. ली कियाओमिंग ने सितंबर 2017 से लेकर सितंबर 2022 तक नॉर्थ थिएटर कमांड के कमांडर के तौर पर काम किया है. यह क्षेत्र रणनीतिक तौर पर बेहद संवेदनशील माना जाता है.

भारत ने पाकिस्तान को दिखाया आईना- 'आतंकियों को शरण देने वाले न करें शांति की बात'

सेना पर है ली कियाओमिंग का कंट्रोल!

ली कियाओमिंग ने चीनी सेना में अलग-अलग महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. वह 361 वीं रेजिमेंट के चीफ ऑफ स्टाफ, 364 वीं रेजिमेंट के कमांडर, 124 वें डिवीजन के चीफ ऑफ स्टाफ, 42 वें ग्रुप आर्मी के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और कमांडर रह चुके हैं.  2017 में, ली कियाओमिंग को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं केंद्रीय समिति के सदस्य के रूप में चुना गया था. 

चीन सैन्य तख्तापलट और शी जिनपिंग की नजरबंदी की अफवाहें

सोशल मीडिया पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नजरबंद किए जाने की अफवाहों फैली हैं. चीन में संभावित तख्तापलट को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. अफवाह से कुछ दिन पहले दो पूर्व मंत्रियों को भ्रष्टाचार के लिए सजा सुनाई गई थी. यह चीन के इतिहास में सबसे विवादास्पद फैसलों में से एक है.

China vs Taiwan: ताइवान के सिर पर Biden का हाथ! बोले- चीनी हमलों का जवाब देगी अमेरिकी सेना

क्या सच में अपने ही घर में घिरे हैं शी जिनपिंग?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बीजिंग में शी जिनपिंग के आधिकारिक आवास की ओर सैन्य आंदोलन कूच कर रहा है. शी जिनपिंग के आवास के बाहर सैन्य वाहनों की आवाजाही देखी जा रही है. कुछ फेक वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. सच्चाई क्या है इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है.

चीन में 9,000 उड़ानें क्यों हुईं रद्द? तख्तापलट तो वजह नहीं

चीन के कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि शी जिनपिंग का तख्तापलट हो गया है. बिना किसी वजह के 9,000 से अधिक घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं थी. कुछ का कहना है कि सैन्य प्रमुख जनरल ली कियाओमिंग अगला राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who is China Li Qiaoming Army General rumored to replace Xi Jinping
Short Title
China Coup: कौन हैं Li Qiaoming, क्या जिनपिंग की लेंगे जगह?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शी जिनपिंग और ली कियाओमिंग (फाइल फोटो)
Caption

शी जिनपिंग और ली कियाओमिंग (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं चीन में शी जिनपिंग के लिए चुनौती बने ली कियाओमिंग, तख्तापलट करने में हैं सक्षम?