डीएनए हिंदी: एलन मस्क (Elon Musk) अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे. उन्हें लुई विटॉन (LVMH) मोएट हेनेसी के CEO और प्रेसिडेंट बर्नाड अरनॉल्ट ने पीछे छोड़ दिया है. अब बर्नाड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. एलन मस्क के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. इस साल इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई है. 

एलन मस्क टेस्ला के CEO और सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं, जिनकी हिस्सेदारी लगभग 14% है. उन्होंने सोशल मीडिया नेटवर्क ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. तब से ही उनकी कंपनी मुनाफे में नजर नहीं आ रही है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 178 बिलियन डॉलर है, वहीं बर्नार्ड अरनॉल्ट 188 बिलियन डॉलर के मालिक हो गए हैं. वह एलन मस्क की तुलना में ज्यादा अमीर हैं. 

चीनी PLA यूं ही नहीं कर रही यांग्त्से को टारगेट, जानिए क्या है बड़ी वजह

क्यों एलन मस्क की घटी संपत्ति?

एलन मस्क का ध्यान टेस्ला से ज्यादा इस साल ट्विटर पर रहा है. महीनों की सौदेबाजी के बाद ट्विटर डील फाइनल हुई थी. टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट की वजह ट्विटर डील से भी जोड़कर लोग देख रहे हैं. कई कानूनी लड़ाइयों के बाद एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में डील कर लिया. ट्विटर का अधिग्रहण करते ही एलन मस्क ने बड़े स्तर पर ट्विटर की नीतियों में बदलाव किए और लोगों को नौकरियों से बाहर किया. इसका भी असर उनके बिजनेस पोर्टफोलियो पर पड़ा और शेयरों में गिरावट आई.

कौन हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट?

बर्नार्ड अरनॉल्ट एक फ्रांसीसी व्यवसायी और LVMH मोएट हेनेसी के अध्यक्ष और लुई विटॉन ग्रुप के CEO के सीईओ हैं. इस ग्रुप के अंदर 70 से ज्यादा अलग-अलग प्रोडक्ट्स की कंपनियां आती हैं. डोम पेरिग्नन, लुई विटॉन, फेंडी, मार्क जैकब्स और फेंटी ब्यूटी जैसी कंपनियां इसी ग्रुप का हिस्सा हैं.

बर्नार्ड अरनॉल्ट के 4 बच्चे हैं जो इस बिजनेस एंपायर के अलग-अलग हिस्सों को संभाल रहे हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट के बिजनेस फैमिली से आते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंजीनियरिंग से की थी और इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया. 

Paytm Share Buyback: शेयरधारकों से वापस खरीदे जाएंगे पेटीएम के 850 करोड़ के शेयर, कंपनी ने क्यों लिया ऐसा फैसला

साल 1971 में वह अपने पिता के मैन्युफैक्चरिंग फर्म फेरेट-सविनेल में शामिल हो गए. स्वामित्व संभालने के ठीक 8 साल बाद उन्होंने कंपनी का नाम फेरिनेल इंक. कर दिया और अपना कारोबार रियल स्टेट में फैलाने लगे. साल 1979 में वह अरनॉल्ट कंपनी के प्रेसिडेंट बन गए. फिलहाल उन्होंने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स की गद्दी हासिल कर ली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who is Bernard Arnault world richest person LVMH Elon Musk loses Billionaires key pointers
Short Title
दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नाड अरनॉल्ट कौन हैं, जानिए 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bernard Arnault ने अमीरी में एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है.
Caption

Bernard Arnault ने अमीरी में एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है.

Date updated
Date published
Home Title

एलन मस्क को अमीरी में पीछे छोड़ने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नाड अरनॉल्ट कौन हैं, जानिए