डीएनए हिंदी: संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दी है कि कुख्यात आतंकी और प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा का मुखिया हाफिज सईद कहां है. संयुक्त राष्ट्र की अद्यतन सूचना के मुताबिक, हाफिज सईद पाकिस्तान की जेल में बंद है. कहा गया है कि हाफिज सईद जेल में बंद है और सजा काट रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में हाफिज सईद को टेरर फंडिंग के कुल सात मामलों में 78 साल की सजा सुनाई गई है.
हाफिज सईद मुंबई हमलों का आरोपी है. इसके अलावा भी कई आतंकी घटनाओं में वह आरोपी नामित किया गया है और भारत में उसे वॉन्टेड घोषित किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उसे साल 2020 में 12 फरवरी को सजा सुनाई गई थी. हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की ओर से भी वैश्विक आतंकी भी घोषित किया गया है. संयुक्त राष्ट्र ने यह भी बताया है कि लश्कर का संस्थापक सदस्य अब्दुल सलाम भुट्टावी अब मर चुका है.
यह भी पढ़ें- यूपी में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, शराब बिक्री पर भी रोक
भारत ने की थी प्रत्यर्पित करने की मांग
पिछले साल दिसंबर महीने में भारत ने पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र द्वारा पाबंद आतंकवादी हाफिज सईद को प्रत्यर्पित करने के लिए कहा था, जो आतंकवाद के विभिन्न मामलों में भारत में वॉन्टेड है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति की संशोधित सूचना में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति द्वारा दिसंबर 2008 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया सईद 12 फरवरी 2020 से पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है और आतंकवाद के वित्तपोषण के सात मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद 78 वर्ष के कारावास की सजा काट रहा है.
यह भी पढ़ें- चंद्रमा पर इंसानों को अभी नहीं भेजेगा NASA! जानिए क्यों टल गया इतना खास मिशन
बता दें कि भारत के मुंबई शहर पर 26/11 को हुए हमले में हाफिज सईद मुख्य आरोपी है. इसके अलावा, कश्मीर में भी हुए तमाम आतंकी हमलों में वह आरोपी है. कई अन्य देशों में भी उसकी आतंकी गतिविधियां उजागर होने के कारण ही उसे वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Hafiz Saeed
पता चल गया कहां है खूंखार आतंकी हाफिज सईद, खुद UN ने बताई हकीकत