ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के कार्यालय ने दिवाली समारोह में मांसाहारी खाना और शराब परोसे जाने के मामले में अब मांफी मांगी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के दफ्तर ने पिछले महीने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर आयोजित दिवाली रिसेप्शन के फूड मेन्यू को लेकर आलोचना के बाद अब मांफी मांग रहे हैं. इस मामले में कुछ ब्रिटिश हिंदुओं ने पीएम की ओर से दी गई इस दावत में नॉनवेज परोसने को हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होना बाताया था.
कार्यालय ने मांगी मांफी
ब्रिटेन के पीएम के कार्यालय से एक प्रवक्ता ने इस मामले पर खेद जाहिर करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने दिवाली मनाने के लिए कई समुदायों का स्वागत किया, लेकिन आयोजन में एक गलती हो गई. हम इस मुद्दे भावनाओं की ताकत को समझते हैं और समुदाय से माफी मांगते हैं. हम यह आश्वासन देते हैं कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी.
दिवाली पर क्या हुआ था?
बता दें कि 29 अक्टूबर को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दीवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है. यहां 29 अक्टूबर को पहली बार दीवाली रिसेप्शन का आयोजन किया. खबरों के मुताबिक इस दौरान मांस और शराब परोसा गया. कई हिंदू नेताओं और संगठनों ने इसका विरोध किया.
The Prime Minister’s Diwali celebrations were overshadowed by a disappointing ignorance to the customs of many British Hindus, serving both meat and alcohol.
— Shivani Raja MP (@ShivaniRaja_LE) November 14, 2024
That’s why I’ve offered the PM my help to make sure this never happens again. Read more below 👇 pic.twitter.com/6yoDmdzL8z
यह भी पढ़ें -रूस में पुतिन की जासूसी... ब्रिटेन के 6 राजनयिकों पर एक्शन, दोनों देशों के बीच बढ़ा विवाद
कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद ने लिखा था पत्र
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह बयान ब्रिटिश इंडियन कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद शिवानी राजा द्वारा स्टार्मर को एक लेटर भेजने के एक दिन बाद आया है. शिवानी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि यह समारोह कई हिंदुओं के रीति-रिवाजों के अनुरूप नहीं था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए उनके पत्र में लिखा है कि मुझे लगता है कि यह इस साल के आयोजन की खराब बात है. इस साल का आयोजन उन रीति-रिवाजों का सम्मान नहीं करता जो ब्रिटिश नागरिकों के लिए अहम हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे लेबर पार्टी को उचित सलाह देने के लिए तैयार हैं ताकि हिंदुओं के रीति-रिवाजों का ठीक से पालन हो सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ब्रिटेन के PM ने दिवाली पर क्या गलती कर दी थी जिसके लिए अब हिंदुओं से मांग रहे मांफी