डीएनए हिंदीः कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले चीन (China) से लेकर भारत में एक बार फिर चिंता का सबब बन रहे हैं. चीन के कई शहरों में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है. इसी बीच एक नए वायरस ने चिंता बढ़ा दी है. चीन में एक और नया वायरस मिलने से दहशत का माहौल बन गया है. चीन में जूनोटिक लैंग्या वायरस (Zoonotic Langya Virus) के मामले सामने आए हैं. इस वायरस को लैंग्या हेनिपावायरस (Langya Henipavirus) भी कहा जाता है. इसके 35 मामले सामने आ चुके हैं.
कहां सामने आए मामले
इस वायरस के मामले चीन के शेडोंग प्रांत (Shandong Province) और मध्य चीन के हेनान प्रांत (Henan Province) में सामने आ चुके हैं. कई और शहरों में इसके सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. एक टीम को ऐसे मामलों की पहचान और निगरानी के लिए तैनात कर दिया गया है. इसकी जांच के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग विधि का इस्तेमाल किया जाएगा. इस वायरस को काफी खतरनाक बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः महंगी दवाइयां परेशान मरीज, कितना असरदार होता है डॉक्टर-फार्मा कंपनियों का गठजोड़?
क्या हैं लैंग्या वायरस के लक्षण?
इस वायरस में लोगों को बुखार, थकान, खांसी, और मितली जैसे लक्षण दिखते हैं. चीन में चिन लोगों में इसके मामले सामने आए हैं उनमें अधिकांश लोगों में बुखार, चिड़चिड़ापन, खांसी, मितली, सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण सामने आए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस वायरस में कोरोना की तरह बुखार सामने आता है. इसके बाद कुछ और लक्षण उभरने लगते हैं. इस वायरस पर रिसर्च करने वाले एक एक्सपर्ट ने बताया कि यह नया खोजा गया हेनिपावायरस जानवरों से आया हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः प्राइवेट मेंबर बिल क्या होता है? क्या है इन्हें संसद में पेश करने की पूरी प्रक्रिया
वायरस के फैलने का क्या है?
चीन में मिले नए वायरस को लैंग्या हेनिपावायरस लेवी ही कहा जा रहा है. जानकारों का कहना है कि यह वायरस जानवरों को इंसानों में फैसला है. चीन के कई शहरों में इसके मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत भरी बात यह है कि ताइवान के सीडीसी (CDC) के उप महानिदेशक चुआंग जेन-हिसियांग का कहना है कि यह वायरस इंसानों से इंसानों में नहीं फैसला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
चीन में नए वायरस से हड़कंप, 35 लोग हुए संक्रमित, जानें क्या हैं लक्षण और कितना है खतरनाक