Jeshoreshwari Kali Temple Crown Stolen: बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर से काली माता का मुकुट गुरुवार को चोरी हो गया. इस मुकुट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से साल 2021 में बांग्लादेश दौरे के दौरान भेंट किया गया था. इस मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि यहां माता सती की बाईं हथेली गिरी थी. साथ ही मां काली का ये मंदिर हिंदू धर्म में 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है.

इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में अनारी नाम के एक ब्राह्मण ने करवाया था. उस समय इसमें 100 दरवाजे हुआ करते थे. बाद में 13वीं शताब्दी में लक्ष्मण सेन और 16वीं शताब्दी में राजा प्रतापदित्य ने इसका पुननिर्माण करवाया था. इस मंदिर का नाम ‘जेशोरेश्वरी’ इसलिए रखा गया क्योंकि यह जेस्सोर इलाके (आज का बांग्लादेश) में है. ऐसा माना जाात है कि इस मंदिर में जाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. 

दोपहर में घटी ये घटना
बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर में घटी इस घटना पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. भारत ने घटना की जांच कराने और दोषियों को सजा देने की बात कही है. काली माता का ये मुकुट बांग्लादेश के सतखीरा के श्यामनगर में जेशोरेश्वरी मंदिर में हुई है. यहां माता का मुकुट चोरी करने की घटना दोपहर 2 बजे से 2.30 के बीच हुई. यह घटना तब हुई जब मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी पूजा के बाद घर चले गए थे. बाद में एक सेवादार ने पाया कि माता का मुकुट गायब है. 

CCTV में दर्ज वारदात
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसने सफेद संग की टी-शर्ट पहनी है और नीले रंग की जींस. वो चुपचाप मंदिर से मुकुट चुराकर अपनी टी-शर्ट में रखता है और मंदिर से बाहर चला जाता है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तैजुल इस्लाम ने कहा कि उनकी टीम चोर की पहचान में जुटी है. वे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें - Bangladesh मांग रहा भारत से Sheikh Hasina को वापस, क्या कहती है दोनों देशों की प्रत्यर्पण संधि?


 

भारत ने मांगा जवाब
भारत ने बांग्लादेश में इस घटना को गंभीरता से लिया है. बांग्लादेश के कानून प्रवर्तन अधिकारियों से मामले की जांच करने और दोषियों को सजा देने की अपील की गई है. ढाका में भारतीय उच्चायोग ने कार्रवाई करने की मांग की है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
What is special about Bangladesh Jeshoreshwari temple PM Modi offered a crown to Kali Mata now stolen
Short Title
क्या खास है Bangladesh के जेशोरेश्वरी मंदिर में
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बांग्लादेश
Date updated
Date published
Home Title

क्या खास है Bangladesh के जेशोरेश्वरी मंदिर में, जहां PM Modi ने चढ़ाया था काली माता पर मुकुट, अब हो गया चोरी 

Word Count
422
Author Type
Author