डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन का युद्ध तीन महीने के बाद भी जारी है. अब रूस ने दावा किया है कि उसने मिसाइल हमले में यूक्रेन के ऐसे टैंक तबाह कर दिए जो उसे दूसरे देशों ने दान में दिए थे. रूस के मुताबिक, कीव के बाहरी इलाकों में मिसाइल से किए गए हमलों में कई T-72 टैंक तबाह कर दिए गए.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना ने कीव पर रविवार तड़के मिसाइल हमला करके यूक्रेन को उसके सहयोगियों से दान में मिले टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया. दूसरी तरफ, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लंबी दूरी की रॉकेट प्रणाली यूक्रेन को देने के खिलाफ पश्चिमी देशों को चेताया भी है. पुतिन ने कहा कि अगर यूक्रेन को इस हथियार प्रणाली की आपूर्ति की जाती है तो उनका देश उन लक्ष्यों को भी निशाना बना सकता है जो जिनपर अबतक हमला नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें- Vladimir Putin ने पश्चिमी देशों को दी धमकी- यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट दिए तो कर देंगे हमला

रेलवे स्टेशनों को रूस ने बनाया निशाना
रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव में रविवार तड़के मिसाइलों से कई रेलवे स्टेशन और बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया. यूक्रेन के परमाणु संयंत्र संचालक, एनरगोआतम ने कहा कि एक क्रूज मिसाइल ने पिवडेनौक्रेंस्क परमाणु संयंत्र के पास से गुजरी है. इस हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में पांच हफ्तों से मौजूद सन्नाटा खत्म हो गया है. हालांकि, मिसाइल हमले की यूक्रेन ने पुष्टि नहीं की है. 

यह भी पढ़ें- जेलेंस्की का दावा, 'हमारा 20% क्षेत्र रूस के पास, मॉस्को ले गया 2 लाख यूक्रेनी बच्चे'  

कीव में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की 28 अप्रैल की यात्रा के बाद से इस तरह के हमले नहीं देखे थे. रूस ने अपने अभियान को पूर्वी हिस्से में केंद्रित कर लिया है. टेलीग्राम ऐप पर की गई एक पोस्ट में रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लंबी दूरी की मिसाइलें दागी गई थीं. उसने कहा कि हमले में कीव के बाहरी इलाके में टी-72 टैंक तबाह हो गए जो पूर्वी यूरोपीय देशों ने दिए थे जबकि कार की मरम्मत करने वाले प्रतिष्ठान की इमारत में मौजूद अन्य बख्तरबंद वाहन भी नष्ट हो गए. 

पश्चिमी देशों पर बरसे व्लादिमीर पुतिन
टीवी पर रविवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में पुतिन ने यूक्रेन को पश्चिमी देशों से हथियारों की आपूर्ति पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इसका मसकद संघर्ष को लंबा खींचना है. कीव को रॉकेट प्रणाली आपूर्ति करने की अमेरिकी योजना की ओर इशारा करते हुए पुतिन ने कहा कि अतिरिक्त हथियारों की आपूर्ति का मकसद सिर्फ यह है कि सशस्त्र संघर्ष को जितना हो सके उतना लंबा खींचा जाए. 

यह भी पढ़ें: Russia Zircon Missile Test: यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का मिसाइल परीक्षण, 1,000 किमी. है क्षमता 

व्लादिमीर पुतिन ने जोर देकर कहा कि इस तरह की आपूर्ति से यूक्रेन की सरकार बहुत कुछ बदल नहीं सकती है. रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर कीव को लंबी दूरी के रॉकेट मिलते हैं तो मास्को 'उचित निष्कर्ष निकालेगा और विनाश के हमारे साधनों का उपयोग करेगा, जो हमारे पास उन वस्तुओं पर प्रहार करने के लिए है, जिन पर हमने अभी तक नहीं हमला नहीं किया.' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
we destroyed tanks which ukraine got from its friends says russia
Short Title
रूस का दावा- यूक्रेन को दान में मिले थे टैंक, हमने हमले करके तबाह कर दिए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले
Caption

रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले

Date updated
Date published
Home Title

Russia-Ukraine War: रूस का दावा- यूक्रेन को दान में मिले थे टैंक, हमने हमले करके तबाह कर दिए