वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे (Washington DC Plane Crash) में अब तक 28 शव बरामद किए गए हैं. इनमें से 27 विमान पर सवार यात्रियों के हैं और एक शव हेलिकॉप्टर सवार का है. वॉशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान से सेना का हेलीकॉप्टर टकरा गया और इस वजह से यह हादसा हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस दुर्घटना के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों के कार्यकाल में हुई गलत नियुक्तियों की वजह से यह हादसा हुआ है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडेन और ओबामा प्रशासन पर लगाए आरोप 
हादसे पर दुख जाहिर करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस हादसे के लिए अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों जो बाइडेन और बराक ओबामा के कार्यकाल में की गई नियुक्तियां जिम्मेदार हैं. दोनों के कार्यकाल में की गई विविधतापूर्ण नियुक्तियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों की वजह से हवाई संचालन की कार्यकुशलता को नुकसान पहुंचा है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने नियुक्तियों में सुरक्षा और दक्षता को महत्व दिया है जबकि बाइडेन और ओबामा ने नीतियों को महत्व दिया था. 


 यह भी पढ़ें: अमेरिका में प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश में अब तक 19 शव बरामद, ट्रंप ने उठाए गंभीर सवाल, VIDEO में देखें किसने किसको मारी टक्कर


भयानक हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं 
विमान हादसे के बारे में अधिकारियों का कहना है कि हादसा उस वक्त हुआ जब अमेरिकन एयरलाइंस का प्लेन 64 यात्रियों को लेकर रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. इसी दौरान सेना का हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग के लिए उड़ान पर था और लैंडिंग के दौरान ही दोनों की टक्कर हो गई. अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अब रिकवरी में बदल गया है. इस हादसे में अब किसी के भी जीवित बचने की संभावना नहीं है. 


यह भी पढ़ें: पेट का हो रहा था CT Scan, मशीन के अंदर ही हो गई महिला की मौत, वजह कर देगी हैरान


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
washington dc plane crash donald trump blame barack obama joe biden for accident 28 bodies recovered know all updates
Short Title
Washington DC Plane Crash: वॉशिंगटन विमान हादसे के लिए ट्रंप ने ठहराया बाइडेन और
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Washington DC Plane Crash
Caption

प्लेन क्रैश के लिए ट्रंप ने बाइडेन को ठहराया जिम्मेदार

Date updated
Date published
Home Title

Washington DC Plane Crash: वॉशिंगटन विमान हादसे के लिए ट्रंप ने ठहराया बाइडेन और ओबामा को जिम्मेदार
 

Word Count
364
Author Type
Author
SNIPS Summary
अमेरिकन एयरलाइंस का प्लेन 64 यात्रियों को लेकर रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास लैंड कर रहा था और इसी दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से टकरा गया. इस हादसे के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने ओबामा और बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है.
SNIPS title
वॉशिंगटन विमान हादसे पर सियास संग्राम, ट्रंप ने बाइडेन-ओबामा पर लगाए आरोप