वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे (Washington DC Plane Crash) में अब तक 28 शव बरामद किए गए हैं. इनमें से 27 विमान पर सवार यात्रियों के हैं और एक शव हेलिकॉप्टर सवार का है. वॉशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान से सेना का हेलीकॉप्टर टकरा गया और इस वजह से यह हादसा हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस दुर्घटना के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों के कार्यकाल में हुई गलत नियुक्तियों की वजह से यह हादसा हुआ है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडेन और ओबामा प्रशासन पर लगाए आरोप
हादसे पर दुख जाहिर करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस हादसे के लिए अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों जो बाइडेन और बराक ओबामा के कार्यकाल में की गई नियुक्तियां जिम्मेदार हैं. दोनों के कार्यकाल में की गई विविधतापूर्ण नियुक्तियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों की वजह से हवाई संचालन की कार्यकुशलता को नुकसान पहुंचा है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने नियुक्तियों में सुरक्षा और दक्षता को महत्व दिया है जबकि बाइडेन और ओबामा ने नीतियों को महत्व दिया था.
भयानक हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं
विमान हादसे के बारे में अधिकारियों का कहना है कि हादसा उस वक्त हुआ जब अमेरिकन एयरलाइंस का प्लेन 64 यात्रियों को लेकर रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. इसी दौरान सेना का हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग के लिए उड़ान पर था और लैंडिंग के दौरान ही दोनों की टक्कर हो गई. अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अब रिकवरी में बदल गया है. इस हादसे में अब किसी के भी जीवित बचने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: पेट का हो रहा था CT Scan, मशीन के अंदर ही हो गई महिला की मौत, वजह कर देगी हैरान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

प्लेन क्रैश के लिए ट्रंप ने बाइडेन को ठहराया जिम्मेदार
Washington DC Plane Crash: वॉशिंगटन विमान हादसे के लिए ट्रंप ने ठहराया बाइडेन और ओबामा को जिम्मेदार