डीएनए हिंदी: रूसी इंटेलिजेंस एजेंसी KGB को उसके खतरनाक जासूसों के लिए जाना जाता है. कई बार तो लड़कियां ऐसी जासूस बनती हैं कि लोगों को शक भी नहीं होता और वे उनकी सुंदरता के जाल में फंसते जाते हैं. रूस के मौजूदा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन खुद भी केजीबी एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. ऐसी ही एक खतरनाक और सुंदर जासूस रही हैं आलिया रोजा (KGB Spy Alia Rosa). अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर आलिया अपने हुस्न के दम पर अच्छे-अच्छों को हनीट्रैप (Alia Rosa Honey Trap) में फंसा लेती थीं और उनसे राज उगलवा लेती थीं. आलिया के बारे में कहा जाता है कि ऐसा कोई नहीं था जिसे आलिया ने फंसाना चाहा हो और वह बचकर निकल गया. आलिया की खूबसूरती के जलवे हर तरफ हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को खूब सर्च किया जाता है. उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी और खूंखार जासूसों में भी गिना जाता है.
आलिया रोजा बताती हैं कि वह ऐसी इकलौती जासूस नहीं हैं. उनके जैसी कई सुंदर और सेक्सी जासूस दुनिया के अलग-अलग देशों में मौजूद हैं. जासूसों और एजेंट की जिंदगी के बारे में आलिया ने कई सारी बातें बताई हैं. उनका कहना है कि जासूसों को कई बार एक मिशन के सालों तक दोहरी जिंदगी जीनी पड़ती है. कई बार तो ये जासूस किसी दूसरे देश में बसे होते हैं और वहीं किसी और से शादी करके बच्चे पैदा कर लेते हैं. इस सबके बीच उनका मिशन जारी रहता है.
यह भी पढ़ें- पुतिन के बाद अब जेलेंस्की का पहुंचा पीएम मोदी को फोन, जानें क्यों करनी पड़ रही है बात
KGB में सीखीं ट्रिक इस्तेमाल करते हैं पुतिन
दरअसल, रूस हमेशा से यह जानना चाहता है कि इन दिनों यूरोप, अमेरिका और ब्रिटेन के लोग क्या सोचते हैं. व्लादिमीर पुतिन का सपना है कि सोवियत संघ से टूटे देशों को फिर से साथ लाया जाए. आलिया रोजा का कहना है कि व्लादिमीर पुतिन हमेशा से रूसी लोगों को लुभाने के लिए उन तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं जो उन्होंने KGB के लिए सीखी थीं.
यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना से मरे लोगों की लाश लेकर लाइन में लगे हैं घरवाले, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
आलिया बताती हैं कि रूस की महिलाएं व्लादिमीर पुतिन को हॉट और दमदार पुरुष मानती हैं. पुतिन का शर्टलेस होकर घोड़े की सवारी करना या समुद्र में गोते लगाना उनकी छवि को दमदार बनाता है. आलिया रोजा के बारे में यह मशहूर है कि वह अपनी खूबसूरती, अपनी बातों और अपने हावभाव से पुरुषों को रिझा लेती थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पुतिन की हॉट और खूबसूरत जासूस, हुस्न का जलवा दिखाकर उगलवा लेती थी सारे राज